CBSE CTET December 2019: शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, 8 दिसंबर को होगी परीक्षा

  • Follow Newsd Hindi On  
Recruitment of 20 thousand TGT PGT teachers in UP soon see the remaining details here

CBSE CTET December 2019: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) दिसंबर 2019 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। CBSE द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 13वें CTET परीक्षा का आयोजन 8 दिसंबर 2019 को किया जाएगा। सूचना बुलेटिन ctet.nic.in पर 18 अगस्त 2019 को जारी किया जाएगा। ऑनलाइन पंजीकरण सोमवार 19 अगस्त से शुरू होगा।


परीक्षा में उपस्थित होने के इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इस रविवार को जारी होने के बाद पूरी अधिसूचना को डाउनलोड करें और जाएं। ऑनलाइन आवेदन 19 अगस्त 2019 से प्रारंभ होगा जो 18 सितंबर 2019 तक चलेगा। वहीं परीक्षा शुल्क का भुगतान 23 सितंबर 2019 को दोपहर 3:30 बजे तक किया जा सकेगा।

गौरतलब है कि CBSE द्वारा वर्ष में दो बार (जुलाई एवं दिसंबर) CTET परीक्षा आयोजित की जाती है। 7 जुलाई को आयोजित हुई CTET परीक्षा का रिजल्ट 30 जुलाई को आया था। CTET जुलाई में 29 लाख 22 हजार अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इसमें 23 लाख 77 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। CBSE की मानें तो पहली बार CTET का परिणाम मात्र 23 दिनों में जारी किया गया है। इनमें से 3.52 लाख अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे। परीक्षा 114 शहरों में हुई थी।


SSC CGL Result 2018: जल्द जारी होगा एसएससी सीजीएल टियर-1 एग्जाम रिजल्ट, ऐसे करें चेक


Haryana HARCO Bank Recruitment 2019: क्लर्क, अकाउंटेंट और मैनेजर के 978 पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)