CTET Exam 2020 Date: जानें कब होगी सीटीईटी 2020 परीक्षा, जल्द दी जाएगी ये बड़ी सूचना

  • Follow Newsd Hindi On  
CTET 2020: शुरू हुआ CBSE CTET के लिए केंद्रों का चयन, Corona के चलते ऐसी होगी व्यवस्था

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए सीबीएसई ने सीटीईटी परीक्षा (CTET EXam 2020 Date) को स्थगित कर दिया था। लाखो छात्र कई महीनें से इस परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे थे जिन्हें मायूस होना पड़ा। अब किसी भी पल बोर्ड सीटीईटी का एडमिट कार्ड (CTET 2020 Admit Card) जारी हो सकता है।

परीक्षा के रद्द होने से कुछ छात्र इस बात को लेकर खुश है कि उन्हें एग्जाम की तैयारी का कुछ और समय मिल गया तो वहीं कुछ छात्र नाखुश भी है। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल (DR.Ramesh Pokhriyal) ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा कि “वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए 5 जुलाई 2020 होने वाली CTET परीक्षा को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।


अभी तक इस बात की कोई भी जानकारी नहीं है कि सीटीईटी (CTET EXam 2020 Date) को की परीक्षा अब कब आयोजित कराई जाएगी। लेकिन एक खबर के मुताबिक कहा जा रहा है कि सीटीईटी (CTET EXam 2020 ) की परीक्षा सिंतबर महीने के दूसरे सप्ताह में आयोजित कराई जा सकती है।

ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल (DR.Ramesh Pokhriyal) ने परीक्षा को स्थगित करते समय कहा था कि हालात सामान्य होने तक परीक्षा स्थगित की गई है तो माना जा रहा है कि अभी कोरोना जिस तरह से बढ़ रहा है उसे ठीक होने में एक से दो महीनें लग सकते हैं।

छात्र सीटीईटी परीक्षा 2020 (CTET EXam 2020 ) के किसी भी अपडेट्स के लिए लगातार ऑफीशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर नजर बनाए रखें। आपको बता दें कि सीटीईटी परीक्षा (CTET EXam 2020 )के लिए इस बार लगभग तीस लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)