CTET July 2020: सीटेट आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ी, 5 जुलाई को होगी परीक्षा

  • Follow Newsd Hindi On  
Recruitment of 20 thousand TGT PGT teachers in UP soon see the remaining details here

CBSE CTET July 2020:  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET July 2020) के लिए आवेदन की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है। पहले आवेदन की अंतिम तारीख 24 फरवरी, 2020 थी जिसे अब आगे बढ़ा कर 2 मार्च, 2020 कर दिया गया है। वहीं परीक्षा का शुल्क भुगतान 5 मार्च 2020 दोपहर 3 बजे तक किया जा सकता है। यह परीक्षा देश के 112 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। सीटेट के विस्तृत शेड्यूल को सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर देख पाएंगे।

2 मार्च तक आवेदन का मौका

बता दें कि सीबीएसई ने सीटेट परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 24 जनवरी को शुरू की थी। CTET 2020 परीक्षा का आयोजन 5 जुलाई 2020 को किया जा रहा है। यह परीक्षा पूरे देश के 112 शहरों में एक साथ आयोजित की जाएगी। आवेदन से जुड़ी पूरी डीटेल आप सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।


सामान्य तथा ओबीसी वर्ग के लिए केवल एक प्रश्नपत्र के लिए आवेदन का शुल्क 1000 रुपए है, जबकि दोनों प्रश्नपत्रों के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपए है। वहीं एससी, एसटी, विकलांग के लिए केवल एक प्रश्नपत्र के लिए आवेदन शुल्क 500 और दोनों प्रश्नपत्र के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपए है।

साल में दो बार आयोजित होती है परीक्षा

CBSE हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। सीटेट के पेपर- 1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर- 2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)