खीरे के साबुन से चेहरे पर आता है निखार, घर में ऐसे बनाएं साबुन

  • Follow Newsd Hindi On  
खीरे के साबुन से चेहरे पर आता है निखार, घर में ऐसे बनाएं साबुन

खीरा विटामिन-सी, फोलिक एसिड समेत कई पोषक तत्‍वों से भरपूर होता है। खीरा हमारी त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है। डार्क सर्कल्स हो या त्वचा संबंधित अन्य समस्या खीरे के इस्तेमाल से उन्हें सही किया जा सकता है। जानकारों की मानें तो खीरे से बना फेस मास्क या साबुन त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता है। इसका इस्तेमाल चेहरे पर हो रहे मुंहासे, झुर्रियां, आंखों का कालापन या सूजन, जलन और त्वचा के कालेपन को कम करने के लिए किया जा सकता है।

हेल्थ जानकारों के अनुसार, खीरे में 96 प्रतिशत पानी होता है। इसे खाने से शरीर में मौजूद पानी की कमी को दूर किया जा सकता है। इसके अलावा खीरे का चेहरे पर इस्तेमाल कर त्वचा को मॉइस्‍चराइज भी किया जा सकता है। आप खीरे का साबुन आसानी से घर में बना सकते हैं।


खीरे का साबुन बनाने के लिए सामग्री

-दो कटा खीरा

-ग्लिसरीन साबुन


-करीब तीन पुदीने की पत्तियां

-साबुन के आकार के लिए कटोरी या पेपर कप

साबुन बनाने की विधि

-सबसे पहले 1 से 2 खीरा लें और उसे अच्छे से साफ कर लें।

-इसके बाद खीरे को छोटा-छोटा काटकर उसे मिक्सर में पीस लें।

-जब ये पूरी तरह से पीस जाए तो इसमें बारीक कटी पुदीने की पत्‍तियों को उसमें मिला दें।

-इसके बाद ग्लिसरीन साबुन या पियर्स का साबुन के छोटे-छोटे टुकड़े कर गैस में पिघला लें।

-इसके बाद इसमें खीरे और कटे हुए पुदीने वाले पेस्ट को डालकर गैस बंद कर दें।

-जब ये मिश्रण ठंडा हो जाए तो इसे साबुन के आकार के लिए कटोरी या पेपर कप में डालकर फ्रिजर में जमने के लिए रख दें।

-1 से 2 घंटे बाद जब साबुन जम जाएगा तो इसे सांचे से निकाल लें। इस तरह से आपका होममेड खीरे का साबुन तैयार हो जाएगा।

खीरे के साबुन के फायदे

-त्वचा की रौनक बढ़ेगी

-स्किन टैनिंग होगी कम

-आंखों की सूजन होगा दूर

-झुर्रियां होंगी गायब

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)