कोलकाता : धोनी के आउट होते ही मैच देख रहे फैन को लगा सदमा, मौके पर हुई मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 की प्रबल दावेदार मानी जा रही टीम इंडिया की चुनौती अब सेमीफाइनल में समाप्त हो गई है। न्यूज़ीलैंड के हाथों भारत को 18 रनों की शिकस्त मिली है। गौरतलब है कि  मैनचेस्टर में वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान रविंद्र जडेजा और एमएस धोनी की शानदार साझेदारी ने भारत की जीत की उम्मीदें जगा दी थीं। जडेजा और धोनी ने 7वें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की और दोनों के बल्ले से निकल रहे एक-एक रन से टीम इंडिया को फाइनल का टिकट दूर नहीं नजर आ रहा था। लेकिन पहले जडेजा और फिर धोनी के रन आउट होने से फैंस निराशा के भंवर में चले गए। आपको बता दें कि वर्ल्ड कप से भारत के बाहर होने का सदमा कोलकाता में एक फैन नहीं झेल सका और उसकी मौत हो गई।

पढ़ें: क्या धोनी नहीं थे आउट! जानें क्या है पावरप्ले-3 में फील्डिंग का नियम और क्यों आया फैन्स को गुस्सा?


नवभारत टाइम्स की खबर के अनुसार भारत-न्यू जीलैंड का यह रोमांचक मुकाबला जब क्लाइमेक्स पर था उस वक्त कोलकाता के साइकल दुकानदार श्रीकांत मैती अपनी दुकान में बैठे मोबाइल पर मैच देख रहे थे। आखिरी 11 गेंदों में भारत को 25 रन चाहिए थे। 49वें ओवर की दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना। तीसरी गेंद पर धोनी एक रन तेजी से दौड़े और दूसरे के लिए उसी तेजी से लौटे। लेकिन मार्टिन गप्टिल का सीधा थ्रो विकेट उखाड़ चुका था और धोनी पलक झपकते ही रन आउट हो गए।

पढ़ें : World Cup 2019 में रोहित शर्मा नहीं तोड़ सके सचिन का रिकार्ड, अब डेविड वार्नर पर टिकी नजरें

गप्टिल के इस थ्रो ने टीम इंडिया की उम्मीदों और करोड़ों भारतीय फैंस के सपनों को तोड़ दिया। श्रीकांत भी यह सदमा सहन नहीं कर सके और धोनी के आउट होने के तुरंत बाद दुकान के अंदर ही उनकी मौत हो गई। श्रीकांत अपने मोबाइल फोन पर मैच के रोमांचक क्षणों को देख रहे थे। लेकिन धोनी के विकेट ने ऐसा झटका दिया कि उनकी सांसें थम गईं।


जानकारी के मुताबिक, इलाके में मिठाई की दुकान चलाने वाले सचिन घोष का कहना है, ‘तेज आवाज सुनने पर हम उनकी दुकान में मदद के लिए पहुंचे। हमने उन्हें जमीन पर मूर्छित अवस्था में गिरा हुआ देखा। हम उन्हें नजदीकी खानकुल अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।’

बता दें कि मैनचेस्टर में खेले गए वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में जीत के साथ ही न्यू जीलैंड ने फाइनल में जगह बना ली, वहीं भारत के वर्ल्ड कप अभियान का समापन हो गया। फाइनल मुकाबला 14 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)