Google Chrome Update के नाम पर बैंक अकाउंट से पैसे उड़ा रहे हैकर्स, ऐसे करें बचाव

  • Follow Newsd Hindi On  
Play Store से Google ने हटाए 100 से अधिक पर्सनल लोन ऐप्स, ये है बड़ी वजह

Google Chrome Scam, Google Chrome, Blackrock Malware, Banking Trozan: साइबर क्रिमिनल्स इंटेररनेट यूजर्स को चूना लगाने के लिए नए-नए तरीके ढूंढ़कर निकालते रहते हैं, जिससे उनकी पहचान करना काफी मुश्किल हो जाता है। अब साइबर सिक्योरिटी एजेंसी प्रूफपॉइंट ने अपनी एक रिपोर्ट में नए स्कैम की जानकारी दी है।

गूगल क्रोम अपडेट के नाम पर ठगी

रिपोर्ट के मुताबिक, साइबर क्रिमिनल्स फर्जी गूगल क्रोम अपडेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। गूगल क्रोम अपडेट के नाम पर यूजर इसके शिकार हो रहे हैं। इस तरह के स्कैम को लेकर सावधानी और बचाव जरूरी है।


बैंक अकाउंट्स पर निशाना

इस स्कैम के जरिये हैकर्स आपके बैंक अकाउंट को खाली कर सकते हैं। इसके लिए स्कैमर्स पहले यूजर को गूगल क्रोम का फर्जी अपडेट भेजते हैं। इसे इंस्टॉल करके यूजर के कंप्यूटर का कंट्रोल हासिल कर एक मैलवेयर आपके कंप्यूटर पर इंस्टॉल कर देते हैं। इसके बाद बैंकिंग ट्रॉजन प्रोग्राम के जरिये आपके अकाउंट में सेंध लगाते हैं। यह प्रोग्राम खास तौर पर बैंक अकाउंट्स को निशाना बनाने के लिए तैयार किया गया है।

इंटरनेट एक्सप्लोरर के नाम पर भी फर्जीवाड़ा

स्कैमर्स सिर्फ गूगल क्रोम ही नहीं, बल्कि इंटरनेट एक्सप्लोरर के जरिये भी इस फर्जीवाड़े स्कैम को अंजाम दे रहे हैं। इस स्कैम का एक वेरिएंट माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्सप्लोरर पर भी काम करता है, तो क्रोम यूजर्स के अलावा इंटरनेट एक्सप्लोरर यूजर्स को भी सावधान रहने की जरूरत है।

आप भी रहें अलर्ट

गूगल क्रोम यूजर्स को किसी भी रैंडम वेबसाइट से क्रोम अपडेट नहीं करना चाहिए। क्रोम अपडेट करने के लिए आप अपने ब्राउजर की सेटिंग में जाकर अपडेट करना चाहिए। ब्राउजर अपडेट करने के लिए यह सबसे सरल और सुरक्षित तरीका है।



जामताड़ा पर कसा शिकंजा तो नूंह, मथुरा और भरतपुर बना साइबर ठगों का नया ठिकाना, ऐसे करते हैं जालसाजी

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)