‘द आयरिशमैन’ में डी-एजिंग तकनीक से युवा बने रॉबर्ट डी नीरो

  • Follow Newsd Hindi On  

लॉस एंजेलिस, 27 सितम्बर (आईएएनएस)| हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रॉबर्ट डी नीरो अपनी आगामी फिल्म ‘द आयरिशमैन’ के नए ट्रेलर में काफी युवा नजर आ रहे हैं। इसके लिए फिल्म में डी-एजिंग वीएफएक्स तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। ‘द आयरिशमैन’ से निर्देशक मार्टिन स्कॉर्सेसे ने भी वापसी की है। इसके साथ ही डी नीरो और एल पचीनो ‘द गॉडफादर पार्ट 2’, ‘हीट’ और ‘राइटियस किल’ के बाद इस फिल्म में चौथी बार एक साथ नजर आएंगे।

यह फिल्म पूर्व जांचकर्ता चार्ल्स ब्रैंड्ट द्वारा 2004 में लिखी गए वृतांत ‘आई हर्ड यू पेंट हाउसेज’ पर आधारित है।


कुछ दिन पहले ही 27 सितंबर को न्यूयॉर्क फिल्म फेस्टिवल के वर्ल्ड प्रीमियर में ‘द आयरिशमैन’ का ट्रेलर जारी किया गया था। ट्रेलर में डी नीरो के दो अवतार नजर आए थे, एक अवतार में वे जहां वृद्ध नजर आ रहे थे, वहीं दूसरे अवतार में वह काफी युवा दिख रहे थे। उनके दूसरे अवतार के लिए डी-एजिंग तकनीक का प्रयोग किया गया है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)