दावोस में वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम में शिरकत करेंगे इमरान खान

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 21 जनवरी (आईएएनएस)| पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) के आगामी सत्र में शिरकत करने के लिए तैयार हैं, जो मंगलवार को शुरू हो रहा है। विदेश कार्यालय (एफओ) ने यह घोषणा की। डॉन न्यूज के मुताबिक, विदेश कार्यालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि डब्ल्यूईएफ के संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष प्रोफेसर क्लॉस श्वाब ने खान को फोरम में शिरकत करने के लिए आमंत्रित किया, जो गुरुवार तक चलेगा।

खान डब्ल्यूईएफ के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे और पाकिस्तान रणनीति संवाद में कॉर्पोरेट लीडर संग बातचीत करेंगे।


फोरम से इतर, प्रधानमंत्री अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सहित दुनिया के कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)