महाराष्ट्र में दलित युवक की गला काटकर हत्या, लड़की भगाकर लाने का था शक

  • Follow Newsd Hindi On  
महाराष्ट्र में दलित युवक की गला काटकर हत्या, लड़की भगाकर लाने का था शक

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में एक शख्स की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई है। इसके अलावा मृत व्यक्ति के परिजनों को भी बुरी तरह पीटा गया है।  मृत व्यक्ति की पहचान भीमराज बालासाहेब गायकवाड़ के तौर पर की गई है। खबरों के मुताबिक, ये शख्स लख खंडाला गांव में रहता था। 

क्यों की गई युवक हत्या?

खबरों के मुताबिक बाताया जा रहा है कि मृत शख्स गायकवाड़ का बड़ा भाई ओबीसी जाति से ताल्लुक रखने वाली लड़की को अपने साथ भगाकर ले गया।


इस घटना के बाद 14 मार्च को गुमशुदा लड़की के पिता देवीदास देवदर और उनका बेटा रोहिदास देवदर बालासाहेब गायकवाड़ के घर पहुंचर उसपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसके अलावा उन्होंने गायकवाड़ के परिवार वालों को भी  बुरी तरह पीटा।

हमले के बाद गायकवाड़ के पिता और मां को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया। हालांकि गायकवाड़ की मौके पर ही मौत हो गई थी जिसका अंतिम संस्कार 15 मार्च को किया गया।

इस घटना के बारे में गायकवाड़ के परिवार वालों ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है। जिसके आधार पर पुलिस ने लड़की पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके ऊपर आईपीसी की धारा एससी/एसटी एक्ट तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसके बाद आरोपियों को अदालत 19 मार्च तक रिमांड पर भेज गया। 


मृत व्यक्ति के घरवालों ने पुलिस की कार्यवाही पर उठाए सवाल

खबरों के मुताबिक, उनका कहना है कि घटना के पहले लड़की के घरवालों ने उनके घर आकर उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस में भी की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।


कोरोनावायरस : महाराष्ट्र में संक्रमण के चलते पहली मौत, भारत में 3 हुआ आंकड़ा

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)