सपना चौधरी का यू-टर्न: मनोज तिवारी संग नाश्ते के बाद कांग्रेस का हाथ थामने से पीछे हटीं

  • Follow Newsd Hindi On  
सपना चौधरी का यू-टर्न: मनोज तिवारी संग नाश्ते के बाद कांग्रेस का हाथ थामने से पीछे हटीं

मशहूर डांसर सपना चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने की खबरों को लेकर सियासी गहमागहमी मची हुई है। रविवार को एक प्रेस वार्ता कर सपना चौधरी ने साफ-साफ कहा कि ना तो वह अभी कांग्रेस में शामिल हुईं हैं और ना ही आगे अभी किसी पार्टी में शामिल होने का कोई इरादा है। हालांकि कांग्रेस ने सपना के पार्टी में शामिल होने के सबूत भी पेश कर दिए। इसके बाद सपना ने सोमवार को बीजेपी सांसद और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के साथ फोटो शेयर की है।

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सियासी गलियारों में ये अटकलें तेज थीं कि सपना चौधरी कांग्रेस में शामिल होंगी और मथुरा सीट से हेमा मालिनी के खिलाफ ताल ठोकेंगी। लेकिन कांग्रेस ने मथुरा से महेश पाठक को उम्मीदवार बनाकर इन अटकलों पर विराम लगा दिया था। इसके बाद माना जा रहा था कि कांग्रेस किसी और सीट से उन्हें मैदान में उतार सकती है। इस बीच प्रियंका गांधी के साथ सपना चौधरी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी होने लगीं। लेकिन सपना चौधरी ने रविवार को अचानक बयान देकर सबको चौंका दिया कि वह ना तो अभी कांग्रेस में शामिल हुई हैं और ना ही आगे ऐसी कोई योजना है।


सोमवार को चर्चा का बाजार एक बार फिर गर्म हुआ जब सपना चौधरी ने मनोज तिवारी के साथ नाश्ते की तस्वीरें शेयर की। बताया जा रहा है कि ये तस्वीरें रविवार को सपना चौधरी के उस प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले की हैं, जिसमें उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने से साफ इनकार कर दिया। अब ये कयास लगाये जा रहे हैं कि क्या सपना चौधरी ने कांग्रेस में शामिल न होने का बयान दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी से मिलने के बाद दिया।

आपको बता दें कि रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल का जवाब देते हुए सपना चौधरी ने कहा था कि हां वे मनोज तिवारी से मिली हैं और वह बीजेपी के संपर्क में हैं। ऐसे में सूत्रों की माने तो मनोज तिवारी से मिलने की बाद सपना चौधरी ने कांग्रेस में शामिल होने से इनकार कर दिया था। हालांकि कांग्रेस ने उनके शामिल होने के सबूत भी सामने रखे थे।

यूँ तो सपना के कांग्रेस में जाने की खबर पर बीजेपी नेताओं के विवादास्पद बयान भी सामने आये। लेकिन सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी ने सपना चौधरी को अपने खेमे में मिलाने के लिए बड़े ऑफर दिए हैं। यही वजह है कि वो आखिरी समय में कांग्रेस का हाथ थामने से पीछे हट गईं। माना जा रहा है कि बीजेपी ने उन्हें हरियाणा की किसी भी सीट से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है। हरियाणवी सुपरस्टार सपना चौधरी को बीजेपी के पाले में लाने में मनोज तिवारी की अहम भूमिका मानी जा रही है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)