सियासत में सपना चौधरी की एंट्री, बीजेपी में हुईं शामिल

  • Follow Newsd Hindi On  
Uttar Pradesh: शादी समारोह में नहीं बजाया Sapna Choudhary का गाना, पीट-पीटकर कर दी युवक की हत्या

हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी बीजेपी में शामिल हो गयी हैं। रविवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सदस्यता अभियान में सपना चौधरी ने पार्टी की सदस्यता हासिल की। जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में दिल्ली बीजेपी के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी महासचिव रामलाल और मनोज तिवारी की मौजूदगी में सपना चौधरी ने बीजेपी का दामन थामा।

बता दें, सपना चौधरी के बीजेपी में शामिल होने के कयास तभी से लगने शुरू हो गए थे जब दिल्ली में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन उत्तर पूर्व दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी मनोज तिवारी ने सपना चौधरी और भोजपुरी गायक खेसारी लाल के साथ अपने क्षेत्र में भारी-भरकम रोड शो किया था। हालाँकि, लोकसभा चुनाव के दौरान सपना के पहले कांग्रेस फिर बीजेपी में शामिल होने की खबरें आई थीं।



ये सिलसिला तब शुरू हुआ जब मार्च में सपना चौधरी की कुछ तस्वीरें प्रियंका गांधी के साथ वायरल हुई थीं। इसके बाद सपना चौधरी के कांग्रेस में जाने की अटकलें तेज हो गई थीं। हालांकि उन्होंने इससे इनकार कर दिया था। सपना चौधरी ने कहा था कि वे कलाकार हैं इसलिए चुनाव लड़ने की कोई मंशा नहीं है। प्रियंका गांधी के साथ फोटो पर सपना ने कहा, ‘मैं प्रियंका से मिली थी लेकिन वो तस्वीर पुरानी हैं।’

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद बीजेपी अभी पूरे देश में सरही है और नए लोदस्यता अभियान चला नए लोगों को पार्टी से जोड़ रही है। इसकी शुरुआत 6 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से की थी। बीजेपी का सदस्यता अभियान 10 अगस्त तक चलेगा। छह जुलाई को भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर यह अभियान शुरू हुआ। बीजेपी का दावा है कि वह विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और वर्तमान में उसके 11 करोड़ सदस्य हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)