दारा सिंह ने 60 साल की उम्र में निभाया ‘रामायण’ के हनुमान का किरदार, ऐसे मिला था रोल

  • Follow Newsd Hindi On  
दारा सिंह ने 60 साल की उम्र में निभाया 'रामायण' के हनुमान का किरदार, ऐसे मिला था रोल

आज ‘रुस्तम- ए-हिंद’ का खिताब पाने वाले दारा सिंह की पुण्यतिथि है। उन्होंने दुनिया भर के पहलवानों को धूल चटाई और फिल्मों में अपने जबरदस्त किरदारों से भी सभी का दिल जीता। रामानंद सागर के शो ‘रामायण’ में हनुमान का किरदार उनके करियर का सबसे यादगार किरदार माना जाता है।

अपने जीवन में 500 से ज्यादा कुश्तियां और 100 से ज्यादा फिल्में करने वाले दारा सिंह के ‘हनुमान’ के किरदार को आज भी सबसे बेहतरीन माना जाता है। उसके बाद भी अलग- अलग अभिनेताओं ने हनुमान का किरदार निभाया, लेकिन कोई भी दारा सिंह की बराबरी नहीं कर पाया। लेकिन क्या आप जानते यहीं कि उन्होंने 60 साल की उम्र में यह किरदार निभाया था? आइये जानते हैं इस सीरियल से जुड़े कुछ अनसुने किस्से।


रामानंद के शो ‘रामायण’ से जुड़े कुछ अनसुने किस्से

1. रामायण पर आधारित यह पहला शो था। उसकी लोकप्रियता इतनी बढ़ी कि किरदारों को उनके असली नाम की बजाय किरदारों के नाम से ही जाना जाता था।

Image result for DARA SINGH AS HANUMAN

2. 80 के दशक के इस पॉपुलर शो में दारा सिंह ने ‘हनुमान’ का इतना दमदार रोल निभाया, कि आज भी इसे याद किया जाता है। अरुण गोविल द्वारा निभाए गए राम के किरदार के बाद हनुमान का किरदार ही सबसे ज्यादा पसंद किया गया।


3. ‘रामायण’ में हनुमान का किरदार निभाने से पहले भी दारा सिंह ने फिल्म ‘बजरंगी’ में हनुमान का रोल निभाया था।

4. दारा सिंह को हनुमान का किरदार मिलना दिलचस्प था दरअसल, 1986 में ‘रामायण’ सीरियल की कास्टिंग के दौरान रामानंद ने दारा सिंह को फोन किया। दारा सिंह ने इस किरदार को निभाने से मना कर दिया था, लेकिन रामानंद ने उन्हें आर्डर देते हुए कहा, ‘दारा तुम मेरे नए टीवी शो में हनुमान का रोल कर रहे हो।’

यह भी पढ़ें: जब ‘रुस्तम-ए-हिंद’ दारा सिंह ने विश्व चैंपियन किंग कॉन्ग को दे दी थी पटखनी, जानें उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

5. हनुमान का किरदार निभाने से मना करने की वजह देते हुए दारा सिंह ने कहा, ‘सागर साहब मैं करीब 60 साल का हो गया हूं। आप किसी जवान लड़के को क्यों नहीं ले लेते?’ इसके जवाब में रामानंद ने कहा, ‘तुम इस रोल के लिए परफेक्ट हो।’

6. ‘रामायण’ का निर्देशन और निर्माण, दोनों रामानंद सागर ने किया था। उस समय इस शो की लोकप्रियता इतनी ज्यादा थी कि इसकी व्यूअर शिप 82% थी। भारतीय टेलीविजन सीरियल के लिए इतनी हाई व्यूअर शिप अपने आप में एक एक रिकॉर्ड है।

7. ‘रामायण’ के हर एपिसोड से दूरदर्शन को लगभग 40 लाख रुपये की कमाई होती थी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)