बीजेपी से निलंबित सांसद कीर्ति आजाद कांग्रेस में शामिल, राहुल गांधी ने किया स्वागत

  • Follow Newsd Hindi On  
बीजेपी से निलंबित सांसद कीर्ति आजाद कांग्रेस में शामिल, राहुल गांधी ने किया स्वागत

नई दिल्ली। बीजेपी के निलंबित सांसद और पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद सोमवार को राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में वह बीजेपी की टिकट पर दरभंगा से लोकसभा सांसद बने थे। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को आजाद को आधिकारिक रूप से कांग्रेस में शामिल होना था, लेकिन पुलवामा आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया।

कांग्रेस में शामिल होने के बाद आजाद ने ट्वीट किया, ‘‘आज सुबह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @RahulGandhi जी ने मुझे कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई मैंने मिथिला की परंपरा में उनको मखाना की माला, पाग, चादर से सम्मानित किया।” इस दौरान बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और बिहार के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल भी मौजूद रहे।



आपको बता दें कि कीर्ति आजाद ने डीडीसीए में घोटाले का आरोप लगाकर वित्त मंत्री अरुण जेटली पर भी निशाना साधा था। अपनी पार्टी के सांसद की ओर से वित्त मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जाने से बीजेपी की काफी किरकिरी हो रही थी, जिसके चलते पार्टी ने कीर्ति आजाद को निलंबित कर दिया था।


2 जनवरी 1959 को जन्में कीर्ति आजाद 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा थे। कीर्ति आजाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद के पुत्र हैं। कीर्ति आजाद दरभंगा से बीजेपी के टिकट पर 3 बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। संसदीय कार्यवाही में कीर्ति आजाद काफी सक्रिय रहते हैं। 16वीं लोकसभा के दौरान उन्होंने 29 बहसों में हिस्सा लिया। विभिन्न मुद्दों से जुड़े 4 प्राइवेट मेंबर बिल भी लेकर आए।


कीर्ति आजाद के घर के बाहर लगे कांग्रेस के पोस्टर, 15 फरवरी को थामेंगे पार्टी का ‘हाथ’

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)