डब्ल्यूएचओ को 20 करोड़ डॉलर से अधिक का भुगतान करेगा अमेरिका

  • Follow Newsd Hindi On  

वॉशिंगटन, 18 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि मूल्यांकन और वर्तमान दायित्वों के चलते संयुक्त राज्य अमेरिका इस महीने के अंत तक विश्व स्वास्थ्य संगठन को 20 करोड़ डॉलर से अधिक राशि का भुगतान करेगा।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक ब्रीफिंग में बिलंकन ने कहा, संगठन के एक सदस्य के रूप में वित्तीय दायित्वों को पूरा करने की दिशा में यह हमारी तरह से लिया गया एक महत्वपूर्ण कदम है।


उन्होंने अपनी टिप्पणी में आगे कहा, यह हमारी उस नवीनीकृत प्रतिबद्धता को सुनिश्चित करता है कि महामारी के प्रति वैश्विक प्रतिक्रिया का नेतृत्व करने की दिशा में डब्ल्यूएचओ के पास सभी आवश्यक समर्थनों की उपलब्धता है।

इससे पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने संगठन पर आरोप लगाया था कि डब्ल्यूएचओ महमारी की स्थिति को सही तरीके से संभालने में असमर्थ रहा है, महामारी को लेकर संगठन ने पारदर्शिता भी नहीं बरती है, उनकी तरफ से उठाए गए कदमों से चीन को फायदा मिला है, जबकि अमेरिका सबसे अधिक फंडिंग करता है, लेकिन इसके बावजूद भी संगठन का बर्ताव अमेरिका के प्रति सही नहीं रहा है। इन्हीं सभी वजहों के चलते ट्रंप प्रशासन ने अपनी फंडिंग को रोकने का फैसला लेते हुए खुद को संगठन से अलग कर लिया था।

अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडन कार्यालय में अपने पहले ही दिन डोनाल्ड ट्रंप की पूर्ववर्ती कुछ नीतियों को बदलते हुए संगठन में दोबारा वापस आने का ऐलान किया था।


–आईएएनएस

एएसएन

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)