डब्ल्यूएचओ ने महामारी के मुकाबले में पांच कदम उठाने की अपील की

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के महानिदेशक ट्रेडोस अधनोम घेब्रेयसस ने 23 अक्तूबर को कहा कि दुनिया, विशेष रूप से उत्तरी गोलार्ध में महामारी नाजुक घड़ी से गुजर रही है। अगले कुछ महीने बहुत मुश्किल होंगे और कुछ देश खतरनाक रास्ते पर चल रहे हैं। बहुत से देशों में जबरदस्त इजाफा हो रहा है, जिससे अस्पतालों और आईसीयू की कमी होने वाली है। अभी सिर्फ अक्तूबर का महीना ही है। ट्रेडोस ने सभी देशों के नेताओं से और अधिक अनावश्यक मौतों से बचने और बुनियादी चिकित्सा सेवाओं के पतन या स्कूलों के फिर से बंद होने से बचने के लिए तुरंत ही कदम उठाने का आग्रह किया।

ट्रेडोस ने सभी देशों की सरकारों से पांच मुख्य कदम उठाने की अपील की, इसके तहत, जिन देशों ने कोविड-19 के प्रसार को सफलतापूर्वक नियंत्रित किया है, उन्हें प्रसार को कम स्तर पर बनाए रखने के लिए और अधिक प्रयास करने, सतर्क रहने और तुरंत ही कार्य करने के लिए तैयार रहना चाहिए। जिन देशों में मामलों की संख्या, अस्पताल में भर्ती रोगियों की संख्या और आईसीयू की उपयोग दर बढ़ रही है, उन्हें जल्द से जल्द आवश्यक समायोजन करना चाहिए।


जनता को स्पष्ट रूप से समझना चाहिए कि देश की महामारी स्थिति कैसी है और प्रत्येक नागरिक को क्या करना चाहिए। महामारी की रोकथाम और नियंत्रण कदम प्रणाली स्थापित करनी चाहिए। सरकारों को संक्रमित रोगियों और उनके संपर्कों को उन विशिष्ट निर्देशों को बताना चाहिए, जिन्हें भविष्य में लागू करने की आवश्यकता है। यदि सरकार संपर्क ट्रैकिंग प्रणाली को संपूर्ण कर सकती है और सभी मामलों व उन के संपर्कों को अलग करने पर ध्यान केंद्रित कर सकती है, तो सभी लोगों को घर में बंद रहने से बचाया जा सकता है।

( साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग )

— आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)