डब्ल्यूएचओ से अमेरिका के हटने के निर्णय को बाइडेन ने पलटा

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 21 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से अमेरिका के हटने के फैसले को पलट दिया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के कुछ घंटे बाद ही बाइडेन ने बुधवार को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शुरू की गई ब्ल्यूएचओ से हटने की प्रक्रिया को रोकने और निकाय में देश के शामिल होने के कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए।


बाइडन ने ट्वीट किया, जब अमेरिका वैश्विक स्वास्थ्य को मजबूत करने में लगा हुआ है, तो अमेरिकी ज्यादा सुरक्षित हैं। राष्ट्रपति के रूप में अपने पहले दिन, मैं डब्ल्यूएचओ में देश को फिर से शामिल करूंगा और विश्व मंच पर हमारे नेतृत्व को पुनस्र्थापित करूंगा।

मीडिया रिपोटरें के अनुसार, इस सप्ताह के अंत में डब्ल्यूएचओ की वार्षिक बैठकों में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने के लिए बाइडेन ने देश के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ एंथोनी फौची को चुना है।

गौरतलब है कि ट्रंप और उनके प्रशासन ने डब्ल्यूएचओ पर बार-बार आरोप लगाया था कि उसने कोरोनावायरस के फैलाव को रोकने में देरी की।


विशेषज्ञों और डेमोक्रेट्स ने आलोचना की थी कि ट्रंप प्रशासन कोविड-19 को लेकर अपनी गलत नीति के लिए अपने दोषों को स्थानांतरित करने की कोशिश कर रहा है।

संयुक्त राज्य अमेरिका में 2.44 करोड़ से अधिक संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि कोविड-19 से होने वाली मौतों की संख्या बुधवार दोपहर तक 405,000 से अधिक हो गई।

–आईएएनएस

एमएनएस-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)