डब्ल्यूटीए रैंकिंग : ओसाका शीर्ष पर कायम

  • Follow Newsd Hindi On  

 बर्लिन, 13 मई (आईएएनएस)| जापान की नाओमी ओसाका महिला टेनिस संघ की ओर से जारी ताजा रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर कायम हैं।

 समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ओसाका 6356 अंकों के साथ पहले स्थान पर बनी हुई हैं। मेड्रिड ओपन की उप विजेता रोमानिया की सिमोना हालेप 6117 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गईं हैं।


जर्मनी की एंजेलिक केर्बर तीसरे जबकि हालेप को हराकर मेड्रिड ओपन का खिताब जीतने वाली डेनमार्क की किकि बेर्टेस सातवें स्थान से अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ चौथे नंबर पर पहुंच गई हैं।

चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा तीन स्थानों के नुकसान के साथ पांचवें नंबर पर खिसक गई है। यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना छठे नंबर पर कायम हैं।

चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा दो स्थान नीचे लुढ़ककर सातवें नंबर पर आ गईं हैं। अमेरिका की स्लोएन स्टीफंस आठवें, आस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी नौवें और दसवें नंबर पर बेलारूस की अरयाना सबालेंका हैं।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)