डब्ल्यूटीओ अंबेसडर का चयन नहीं कर पा रहा है पाकिस्तान

  • Follow Newsd Hindi On  

 इस्लामाबाद, 4 अगस्त (आईएएनएस)| पाकिस्तान विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के लिए अपने स्थायी प्रतिनिधि यानी अंबेसडर का चयन पहीं कर पार रहा है।

  पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, डब्ल्यूटीओ में पिछले एक साल से पाकिस्तान का दूत नहीं होने की वजह से वैश्विक निकाय में उसका रुख कमजोर पड़ता जा रहा है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रविवार की रिपोर्ट के अनुसार, डब्ल्यूटीओ के स्थायी मिशन में दूत की नियुक्ति के लिए चयन की प्रक्रिया काफी सुस्त है जबकि यह पद पिछले एक साल से खाली पड़ा हुआ है और स्थायी दूत भेजने में सरकार की अक्षमता के कारण डब्ल्यूटीओ में पाकिस्तान का रुख कमजोर होता जा रहा है।


रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार ने इस साल जून में इस पद के लिए सर्कुलर जारी किया था। स्थापना संभाग और वाणिज्य मंत्रालय ने अभी तक 15 उम्मीदवारों में से इस पद के लिए एक उम्मीदवार का चयन नहीं कर पाया है।

रिपोर्ट के अनुसार, स्थापना संभाग ने 15 उम्मीदवारों की सूची में से उम्मीदवारों की संक्षिप्त सूची बनाने और उसमें शामिल उम्मीदवारों का साक्षात्कार आयोजित करने के लिए यह सूची वाणिज्य संभाग के पास भेजा है।

वाणिज्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि कुछ उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के मानकों को पूरा नहीं करते हैं और सूची में तीन उम्मीदवारों की उम्र अधिक है और एक ग्रेड-20 स्तर के अधिकारी हैं।


रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल अगस्त में सरकार द्वारा डॉ. तौकीर शाह को वापस बुला लिए जाने के बाद से डब्ल्यूटीओ में पाकिस्तान के स्थायी मिशन के अंबेसडर का पद खाली पड़ा हुआ है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)