DC vs RR Dream11 Team Prediction IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला आज, यहां देखिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

  • Follow Newsd Hindi On  
DC vs RR Dream11 Team Prediction IPL 2020 see here probable 11

DC vs RR Dream11 Team Prediction IPL 2020: आईपीएल में आज श्रेयस अय्यर की दिल्ली कैपिटल्स का सामना स्टीव स्मिथ की राजस्थान रॉयल्स से होगा। एक ओर जहां दिल्ली ने अब तक खेले अपने 7 मैचों में से 5 में जीत दर्ज की है वहीं राजस्थान ने इतने ही मैच खेलकर 3 में जीत हासिल की है।

अभी तक इस सीजन में दोनों एक बार आपस में भिड़ चुकी हैं जहां दिल्ली ने शिमरोन हेटमेयर, मार्कस स्टोइनिस की बेहतरीन पारी के बाद आर अश्विन की शानदार गेंदबाजी के दम पर मुंबई को 46 रन से शिकस्त दी थी। बेन स्टोक्स की वापसी से मजबूत बनी राजस्थान आज के मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछली हार का बदला चुकता करने की कोशिश करेगी।


स्टीव स्मिथ की अगुवाई वाली रॉयल्स की टीम पिछली हार से सबक लेकर इस मैच में कड़ी चुनौती पेश करेगी। जब दोनों टीमें पिछली बार एक दूसरे से भिड़ी थी तो रॉयल्स की टीम में स्टोक्स नहीं थे। हालांकि स्टोक्स इस सीजन के अपने पहले मैच में कोई कमाल नहीं दिखा सके थे। लेकिन दिल्ली की टीम उन्हें हल्के में कतई नहीं लेगी।

कप्तान स्मिथ और संजू सैमसन ने पहले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन इसके बाद उनका बल्ला शांत है। जोस बटलर ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 44 गेंदों पर 70 रन बनाये लेकिन वह पिछले दो मैचों में अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील करने में नाकाम रहे।

एक बार फिर से सभी की नज़रे राहुल तेवतिया पर लगी होगी। तेवतिया के अच्छा प्रदर्शन नहीं करने पर राजस्थान का मिडिल ऑर्डर जूझता हुआ नज़र आता है। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ एक ओवर में पांच छक्के जड़ने वाले तेवतिया ने सनराइजर्स के खिलाफ पिछले मैच में 28 गेंदों पर 45 रन बनाये थे।


दूसरी तरफ दिल्ली को अपने पिछले मैच में मुंबई से हार का सामना करना पड़ा था। दिल्ली की टीम पिछली हार को भुलाकर फिर से अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी। दिल्ली के पास आक्रामक बल्लेबाज है और कागिसो रबाडा की अगुवाई में उसकी गेंदबाजी भी काफी मजबूत नज़र आ रही है।

रबाडा ने अब तक 17 विकेट लिए है। दक्षिण अफ्रीकी एनरिच नोर्जे और हर्षल पटेल ने भी उनका बखूबी साथ दिया है। वहीं अश्विन ने भी अक्षर पटेल के साथ मिलकर अच्छी गेंदबाजी की है। जबकि मार्कस स्टोइनिस ने भी शानदार खेल दिखाया है। ऐसे में स्मिथ को उम्मीद रहेगी कि स्टोक्स उनकी तरफ से ऐसी ही भूमिका निभाएंगे।

रॉयल्स के गेंदबाजी विभाग में जोफ्रा आर्चर के अलावा स्पिनर तेवतिया और श्रेयस गोपाल को दिल्ली के खिलाफ कसी हुई गेंदबाजी करने होगी। शिखर धवन की फार्म और पृथ्वी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। लेकिन पंत के चोटिल होने के कारण दिल्ली को पिछले मैच में अलेक्स कैरी को अंतिम एकादश में शामिल करना पड़ा था। यह रहाणे का भी इस आईपीएल में पहला मैच था।

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

जोस बटलर, बेन स्टोक्स, सैमसन, एंड्रयू टाई, कार्तिक त्यागी, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, रियान पराग और जोफ्रा आर्चर।

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

श्रेयस अय्यर (कप्तान), अश्विन, धवन, पृथ्वी , कागिसो रबाडा, अजिंक्य रहाणे, अक्षर पटेल, एनरिक नार्जे, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर) हर्षल पटेल और स्टोइनिस।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)