Patna: कोरोना हॉटस्पॉट इलाके में लगाई मृत अफसर की ड्यूटी, सकते में आया प्रशासन, जांच में हुआ खुलासा

  • Follow Newsd Hindi On  
40 thousand deaths due to corona in India number of infected crosses 2 million

बिहार में लगातार कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामले को लेकर चिंता पैदा हो गई है। यहां पर शुक्रवार को एक दिन में 53 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद पटना जिले का खाजपुर (Khajpur) इलाका कोरोना का हॉटस्पॉट बना गया है। यहां पर बीते दिन कोरोना से एक महिला की मौत के बाद इलाके को प्रशासन ने पूरी तरह सील कर दिया है। 21 अप्रैल को यहां दो मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। जांच में पता चला है कि दो में से एक मजिस्ट्रेट की तो एक साल पहले ही मौत हो चुकी है। जिसके बाद प्रशासन सकते में आ गया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, संक्रमित इलाके में सैनिटाइजेशन (Sanitization) और सर्वे कराने से लेकर लॉकडाउन का पालन कराने तक की जिम्मेदारी मजिस्ट्रेट को सौंपी गई था। संक्रमण का दायरा बढ़ते ही बुधवार को जिलाधिकारी ने मोहल्ले को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया। जिलाधिकारी का आदेश आते ही चौकसी बढ़ गई और तब मजिस्ट्रेट की तलाश शुरू हो गई, छानबीन में पता चला है कि भवन प्रमंडल दानापुर के जिन जूनियर इंजीनियर राजीव रंजन को मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है, उनकी तो एक साल पहले ही मौत हो चुकी है।


इस बड़ी चूक से जिला प्रशासन सकते में आ गया। तुरंत आदेश जारी कर नए मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई। जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि लिपिकीय भूल के कारण भवन प्रमंडल दानापुर के पूर्व में दिवंगत कनीय अभियंता की मजिस्ट्रेट (Magistrat) के रूप में तैनाती कर दी गई थी। मामला सामने आते ही संशोधित आदेश कर नए मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है। बता दें बिहार में करोना के 223 मामले आ चुके हैं जिसमें 46 लोग ठीक हो गए हैं। जबकि 2 शख्स की कोरोना के चलते मौत हो गई है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)