करुणानिधि पुण्यतिथि विशेष: दक्षिण का वो राजनेता जो कभी चुनाव नहीं हारा, जानें उनसे जुड़ी रोचक बातें

  • Follow Newsd Hindi On  

दक्षिण की राजनीति के स्तंभ कहे जाने वाले करुणानिधि (Karunanidhi) की आज पहली पुण्यतिथि है। मुथूवेल करुणानिधि (Muthuvel Karunanidhi ) तमिलनाडु की राजनीति में सबसे बड़ा नाम थे। करुणानिधि (M. Karunanidhi) का जन्म 3 जून 1924 को तिरुवरूर के तिरुकुवालाई में दक्षिणामूर्ति नामक जगह पर हुआ था। उनके पिता का नाम मुथूवेल और माता का नाम अंजुगम था। वह ईसाई वेलार समुदाय से हैं और उनके पूर्वज तिरुवरूर के रहने वाले थे।

1969 में उन्होंने पहली बार राज्य के सीएम का पद संभाला था। इसके बाद वो पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे।


आइए जानते हैं करुणानिधि (Muthuvel Karunanidhi) से जुड़ी कुछ खास बातें…..

–  करुणानिधि (Muthuvel Karunanidhi) महज 14 वर्ष के थे जब उन्होंने राजनीति में कदम रखा।


–  करुणानिधि (Muthuvel Karunanidhi) एक ऐसे नेता रहे जिन्होंने हर चुनाव में अपनी सीट न हारने का रिकॉर्ड दर्ज किया है। वो जिस भी सीट से भी चुनाव लड़े हमेशा जीत हासिल की। साल 2016 के चुनाव में उन्होंने पूरे राज्य में सबसे ज़्यादा अंतर से जीत दर्ज़ की थी।

–  उनके माता-पिता ने उनका नाम दक्षिणामूर्ति रखा था, लेकिन बाद में इसे बदलकर  करुणानिधि कर दिया गया क्योंकि यह एक शुद्ध तमिल नाम है।

–  करुणानिधि (Muthuvel Karunanidhi) 15 अगस्त 1974 को राष्ट्रीय ध्वज फहराने वाले भारत के पहले मुख्यमंत्री बने। इससे पहले, केवल राज्यपालों ने गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराया था।

–  साल 1969 में डीएमके के संस्थापक सीएन अन्नादुरै के निधन के बाद करुणानिधि पहली बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री बने थे।

–  करुणानिधि (Muthuvel Karunanidhi) ने समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म ‘पराशक्ति’ की पटकथा लिखी थी, जिससे शिवाजी गणेशन ने अपनी शुरुआत की। यह फिल्म अपने डायलॉग्स के लिए जानी गई और तमिल सिनेमा में इसने अपनी एक अलग छाप छोड़ी।

–  DMK प्रमुख ने 14 साल की उम्र में समाचार पत्र ‘मुरासोली’ की स्थापना की। करुणानिधि ने कई किताबें भी लिखीं। इनमें उनकी आत्मकथा नेन्जुक्कू नीति (दिल के लिए इंसाफ) भी शामिल है। वो कुछ वक़्त के लिए पार्टी के मुखपत्र के संपादक भी रहे।

–  करुणानिधि (Muthuvel Karunanidhi) को उनके पत्रों, कविताओं, पटकथाओं, फिल्मों, संवादों, मंच-नाटकों, उपन्यासों और लेखों के माध्यम से तमिल साहित्य में उनके योगदान के लिए उनके अनुयायियों द्वारा कला के एक विद्वान ‘कालगणर’ के रूप में जाना जाता था।

–  1947 में, करुणानिधि (M Karunanidhi) ने एमजी रामचंद्रन की पहली फिल्म ‘राजकुमारी’ के लिए पटकथा और संवाद लिखे, जो बाद में उनके कट्टर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी बन गए और  AIADMK की स्थापना की।

–  1937 में दक्षिण भारत में हिंदी विरोध पर मुखर होते हुए करुणानिधि ने ‘हिंदी-हटाओ आंदोलन’ किया।

–  करुणानिधि (Muthuvel Karunanidhi) ने 94 साल की उम्र में 7 अगस्त 2018 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया।


7 अगस्त का इतिहास- जानें देश-दुनिया में आज के दिन क्या कुछ खास हुआ

पुण्यतिथि विशेष: रबीन्द्रनाथ टैगोर ने क्यों लौटा दी थी ‘नाईट हुड’ की उपाधि?

 बावरे से दिखने वाले गुलशन, कलम से शब्द नहीं भावनाएं बयां करते थे

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)