Uttar Pradesh: सीएम योगी को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी यूपी पुलिस

  • Follow Newsd Hindi On  
Uttar Pradesh: मुख्यमंत्री माध्यमिक विद्यालयों के नव नियुक्त 436 अध्यापकों को देंगे नियुक्ति पत्र

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को जान से मारने की धमकी मिली है। यूपी सीएम को ये धमकी आपातकालीन नंबर 112 के व्हॉट्सऐप पर दी गई। इस धमकी भरे मैसेज में सीएम को एक विशेष समुदाय के लिए खतरा बताया गया है।

खबरों के मुताबिक इसी नंबर पर मुख्यमंत्री को लेकर कई धमकी भरे मैसेज भेजे गए थे। फिलहाल इस मामले में हजरतगंज पुलिस ने एफआईआर कर ली है। पुलिस और साइबर सेल की टीमें जांच में जुटी हुई हैं। पुलिस ने एहतियात के तौर पर लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा भी बढ़ा दी है।


इससे पहले इसी साल जून में यूपी पुलिस की इमरजेंसी सर्विस यूपी 112 के  नंबर पर एक धमकी भरा मैसेज भेजा गया, जिसमें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। वहीं मई महीने में भी ऐसी ही एक धमकी पर मुंबई के कामरान अमीन को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक धमकी भरे मैसेज बुधवार सुबह भेजे गए थे। मैसेज में सीएम के प्रति अभद्र बातें होने के साथ ही मुख्तार को 24 घंटे के भीतर जेल से बाहर निकलने की बात कही गई थी। मैसेज में लिखा था कि मुख्तार को जेल से नहीं छुड़ाया गया तो 25 तारीख यानी शुक्रवार तक सरकार मिटा दी जाएगी।

गौरतलब है कि यूपी सरकार सीएम योगी की अगुवाई में बाहुबली और उसके मददगारों पर कार्रवाई में जुटी हुई है. इसी कड़ी में कुछ दिनों पहले ही मुख्तार की अवैध संपत्तियों के साथ उसके गुर्गों पर शिकंजा कसा जा चुका है। धमकी देने वाले की पहचान नहीं हुई है लेकिन  पुलिस तेजी से एक्शन लेते हुए आरोपी की तलाश कर रही है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)