Bihar Election 2020: NDA में सीट बंटवारे पर फैसला जल्द, जानें किस समीकरण के आधार पर तय होगी दावेदारी

  • Follow Newsd Hindi On  
:bihar election 2020 seat sharing announcement in nda jdu will contest 122 and bjp in 121 seats

Bihar Election 2020: बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। ऐसे में अब सबकी नज़रे टिकट बंटवारे पर ही लगी होगी। हर कोई ये जानने को उत्सुक है कि आखिर उनके क्षेत्र से किस पार्टी का कौन सा उम्मीदवार चुनावी मैदान में होगा। अभी मिली खबरों के मुताबिक एनडीए और महागठबंधन दोनों ने ही टिकट बंटवारे को लेकर कई बैठकें की हैं।

ऐसे में ये संभावना है कि जल्द ही सीट बंटवारे के साथ टिकट पर फैसला हो जाएगा। गठबंधन के सूत्रों के मुताबिक सभी दलों की सीटें तय हो चुकी हैं। जदयू (JDU) राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने भी कहा था कि बहुत ही कम समय में सीटें तय होंगी।


हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि आपस में अभी किसी तरह की कोई बातचीत नहीं हुई है। लेकिन अब चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है और हम लोगों के पास बहुत समय नहीं बचा है। इसलिए जल्द ही सीटों का बंटवारा भी हो जाएगा। भाजपा से हमारे अच्छे संबंध रहे है और इसमें कहीं कोई दिक्कत नहीं है।

मीडिया से मिल रही खबरों की मानें तो दोनों दलों की रणनीति इस प्रकार बनी है कि जहां जो मजबूत है, वहां से उसी पार्टी का प्रत्याशी मैदान में उतरेगा। 2010 विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन में ये ही दोनों दल थे, कोई तीसरा नहीं था। तब जदयू ने 141 जबकि भाजपा ने 102 सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवार उतारे थे।

अब जदयू के साथ पूर्व सीएम जीतनराम मांझी भी एनडीए से जुड़ चुके हैं और उन्हें जदयू कोटे से सीटें दी जाएंगी। जबकि रामविलास पासवान की पार्टी लोजपा को भाजपा कोटे से सीटें मिलेंगी। इतना तय माना जा रहा है कि गठबंधन में सीटों पर फैसले में अहम भूमिका जदयू और भाजपा की ही होने जा रही है।


जदयू के आरसीपी सिंह और ललन सिंह और राज्य के भाजपा के प्रभारी भूपेन्द्र यादव के बीच कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं। इस दौरान बिहार की एक-एक सीट पर काफी विस्तार के साथ व्यापक चर्चा हुई है। हर सीट पर दावे के आधार पर भी बातचीत हुई है। इस चर्चा में ये मुद्दा काफी अहम रहा कि किसके लिए कौन सीट अधिक फायदेमंद साबित होगी।

इस पर भी वर्कआउट किया जा चुका है। इन सभी के बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की भी मुलाकात हो चुकी है। अब केवल कुछ एक बैठकों में सारी चीजें फाइनल हो जाएंगी और एनडीए अपनी शीट शेयरिंग की घोषणा भी जल्द कर देगा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)