क्रिकेटर अभिमन्यु ईश्वरन के घर करोड़ों की लूट, बंदूक की नोंक पर परिजनों को बनाया बंधक, पिता के साथ की मारपीट

  • Follow Newsd Hindi On  
क्रिकेटर के घर करोड़ों की लूट, बंदूक की नोंक पर परिजनों को बनाया बंधक, पिता के साथ की मारपीट

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बदमाशों ने बंदूक की नोक पर क्रिकेटर अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) के घर से लाखों-करोड़ों की चपत लगा दी। बंगाल रणजी टीम के कप्तान और इंडिया ए टीम के सदस्य अभिमन्यु ईश्वरन का घर देहरादून (Dehradun) का पॉश इलाका माने जाने वाले मसूरी रोड में है। ईश्वर के घर में रविवार रात 8 बजे के करीब बदमाश घुसे और गन पॉइन्ट पर करोड़ों लूट लिए।

इतना ही नहीं, लूट के बाद बदमाश उनके बंगले में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी उखाड़ ले गए, जिससे पुलिस को फिलहाल बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है। लूट के समय घर पर अभिमन्यु के पिता आरपी ईश्वरन के अलावा उनकी पत्नी, 19 साल से घर पर काम कर रहे नौकर आनंद और एक अन्य नौकर भी मौजूद थे।


एसएसपी अरुण मोहन जोशी व एसपी सिटी श्वेता चौबे पर मौके पर पहुंचकर ईश्वरन दंपती और घर में मौजूद नौकरों से पूछताछ की। साथ ही सुबह तक शहर के प्रवेश मार्गों पर पुलिस चेकिंग जारी रही। एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि मैक्स और मसूरी डायवर्जन समेत आसपास लगे कैमरों की फुटेज निकलवाई जा रही है। जल्द ही लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा।

पिता के साथ की मारपीट

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रविवार रात सवा आठ बजे चार बदमाश मेन गेट से बंगले में दाखिल हुए और दरवाजे की डोर बेल बजाई। नौकर भुवन ने जैसे ही दरवाजा खोला तो एक बदमाश ने उसके गले पर चाकू रख दिया और पूछा कि उनके मालिक कहां है। डर के मारे भुवन बदमाशों को लेकर घर की पहली मंजिल पर आरपी ईश्वरन के कमरे की ओर ले गया। वहां आरपी ईश्वरन और उनकी पत्नी के कमरे से बाहर आते ही दोनों को बंदूक दिखाकर नकदी और अन्य कीमती चीजों के बारे में पूछने लगे। ईश्वरन ने बताने में आनाकानी की तो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

इसके बाद बदमाशों ने पति-पत्नी को साथ लेकर पूरे घर को छान मारा। ईश्वरन ने पुलिस को बताया कि बदमाश घर में मौजूद चार से पांच लाख रुपये कैश, दो से तीन लाख रुपये की विदेशी करेंसी और लाखों रुपये के कीमती जेवरात लूट ले गए। जाते समय बदमाशों ने ईश्वरन दंपती और नौकरों के हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए। इसके बाद बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर उखाड़ी और वहां से भाग निकले। बदमाशों के भाग जाने के बाद ईश्वरन दंपती ने किसी तरह खुद को आजाद कराया और पुलिस को सूचना दी।


बेख़ौफ़ बदमाशों ने दी धमकी- बाप-बेटे की सुपारी मिली है

बदमाशों के हौसले इतने बुलंद थे कि चारों ने अपना चेहरा भी नहीं छुपा रखा था और पूरी तरह बेखौफ होकर डेढ़ घंटे तक लूटपाट करते रहे। बदमाशों में किसी तरह का कोई डर नहीं था, और वो आराम से लूट की इस घटना को अंजाम देते रहे। यही नहीं, वारदात के बाद बदमाशों ने ईश्वरन दंपती को जान मारने की धमकी देते हुए कहा कि उन्हें बाप-बेटे की सुपारी मिली है, लेकिन अभी वह दोनों की जान बख्श रहे हैं।

बता दें, देहरादून में अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी भी चलाते हैं, जिसमें भारत के कई क्रिकेटर ट्रेनिंग लेने आते हैं। हैरानी की बात यह थी कि घटना स्थल से पुलिस चेक पोस्ट मुश्किल से 100 मीटर की दूरी पर है। इसके बावजूद बदमाशों ने परिवार को तकरीबन डेढ़ घंटे तक बंधक बनाकर रखा। फिलहाल पुलिस अपराधियों को जल्द से जल्द दबोचने की बात कह रही है।


बिहार: वाहन जांच कर रहे हवलदार की गोली मार हत्या, हथियार लूट ले गए अपराधी

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)