Dehradun : तनाव के कारण जवानों का पुलिस की नौकरी से उखड़ रहा है मन, अब तक 55 जवानों ने दिया इस्तीफा

  • Follow Newsd Hindi On  
Dehradun : तनाव के कारण जवानों का पुलिस की नौकरी से उखड़ रहा है मन, अब तक 55 जवानों ने दिया इस्तीफा

Dehradun : कहीं नौकरियां जा रही हैं तो कहीं कोई खुद से नौकरी छोड़ रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार यह बात सामने आ रही है कि उत्तराखंड (Uttarakhand)  में पिछले कुछ सालों में कई लोगों ने पुलिस के नौकरी से इस्तीफा दिया है। आरटीआई (RTI) से मिली जानकारी में बेहद चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं।

इससे मिली जानकारी के अनुसार देहरादून जिले के करीब 55 पुलिस जवानों ने कुछ सालों के भीतर अपनी-अपनी नौकरियां छोड़ दी हैं। इसमें कॉन्सटेबल से लेकर इंस्पेक्टर रैंक तक के जवान शामिल हैं।


ऐसे ही एक जवान हैं रमेश पाठक जिन्होने कहा है कि, “पुलिस की नौकरी में कई तरह की समस्याएं हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस की नौकरी में कई बार तो 24-24 घंटे की ड्यूटी करनी पड़ती थी। इसके अलावा काम का प्रेशर तो रहता ही रहता थाऎ। फैमली की छोटी-बड़ी खुशियों, दुःख-तकलीफों में भी हम साथ नहीं रह पाते थे। जवान ने कहा कि यही सब वजह है जिससे हमारा मोहभंग पुलिस की नौकरी से हो गया है।“

इस बात को एसएसपी अरुण मोहन जोशी भी स्वीकार करते हैं और इसपर कहते हैं कि, पुलिस के जवान कुछ दिक्कत में तो रहते है। हमसब लगे हुए हैं कि उनके इस तनाव को लगातार कम किया जा सके। उनके मनोबल बनाए रहने की कोशिश लगातार की जा रही है। इन सब कामों के लिए वर्कशॉप आयोजित करवाए जाते हैं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)