दिल्ली: 6 सीटों के लिए ‘आप’ उम्मीदवारों के नाम घोषित, बाकी प्रत्याशियों का ऐलान भी जल्द

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली: 6 सीटों के लिए 'आप' उम्मीदवारों के नाम घोषित, बाकी प्रत्याशियों का ऐलान भी जल्द

आम आदमी पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सात में से छह सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट को छोड़कर बाकी सभी सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग गयी है। दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर कोई निर्णय नहीं होने के बाद आप उम्मीदवारों के नाम सामने आए हैं।

पार्टी उत्तर-पूर्वी दिल्ली से दिलीप पांडेय, पूर्वी दिल्ली से आतिशी, दक्षिणी दिल्ली से राघव चड्ढा को टिकट देने जा रही है। वहीं, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से गुग्गन सिंह, चांदनी चौक से पंकज गुप्ता और नई दिल्ली सीट से बृजेश कुमार पार्टी प्रत्याशी होंगे।


आम आदमी पार्टी (AAP) ने लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां पहले ही शुरू कर चुकी है। लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव की तरह पार्टी इस बार देश की सभी सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेगी। पार्टी का फोकस अभी सिर्फ़ 33 सीटों पर है, जिसमें दिल्ली-7, पंजाब-13, हरियाणा- 10, गोआ-2 और चंडीगढ़ की एक सीट शामिल हैं।

पार्टी ने दिल्ली के अलावा पंजाब की कुल 13 लोकसभा सीटों में से फिलहाल 5 पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। साथ ही, साउथ गोवा के प्रत्याशी का नाम घोषित किया है। आप ने गोवा प्रदेश संयोजक एल्विस गोम्स को साउथ गोवा से उम्मीदवार बनाया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक पंजाब और हरियाणा के लोकसभा सीटों के लिए  बाकी उम्मीदवारों की घोषणा भी जल्द की जाएगी।

बता दें कि ‘आप’ ने 2014 के लोकसभा चुनाव में देशभर की 430 से अधिक सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से मैदान में उतरे थे। इसके अलावा, पार्टी के सभी बड़े नेताओं को चुनाव में उतारा गया था। तब पार्टी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर देशव्यापी समर्थन को चनाव में भुनाने की कोशिश की थी। मगर, पार्टी का प्रदर्शन बेहद फीका रहा था। खुद अरविंद केजरीवाल बुरी तरह से चुनाव हार गए थे। इसी वजह से पार्टी के रणनीतिकार पूरे देश में लोकसभा चुनाव में उतरने को तैयार नहीं है और उन्हीं सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी है जहां संगठन मजबूत है।



पंजाब : पीडीए ने लोकसभा की 9 सीटों के लिए उम्मीदवार तय

झारखंड: पूर्व मिस इंडिया तनुश्री दत्ता जमशेदपुर से लड़ सकती हैं लोकसभा चुनाव

पवन कल्याण का आरोप: बीजेपी ने मुझे बताया था, लोकसभा चुनाव से पहले होगा युद्ध

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)