दिल्ली: प्रेस कॉन्फ्रेंस में रो पड़ीं AAP प्रत्याशी आतिशी, गौतम गंभीर पर लगाए आपत्तिजनक पर्चे बंटवाने के आरोप

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली: प्रेस कॉन्फ्रेंस में रो पड़ीं AAP प्रत्याशी आतिशी, गौतम गंभीर पर लगाए आपत्तिजनक पर्चे बंटवाने के आरोप

लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग से ठीक पहले दिल्ली में एक पर्चे को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है। आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्वी दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर पार्टी प्रत्याशी आतिशी को लेकर आपत्तिजनक पर्चे बंटवाने का आरोप लगाया है। ‘अपने उम्मीदवार को जानें’ शीर्षक वाले इस पर्चे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़ रहीं आप प्रत्याशी आतिशी के खिलाफ अपमानजनक बातें लिखीं गई हैं।

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आतिशी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पंफलेट को पढ़ते हुए हमें शर्म आ रही है। जब गौतम गंभीर देश के लिए खेलते हुए चौके और छक्के मारते थे, तब हम तालियां बजाते थे। मगर हमने कभी सपने में नहीं सोचा था कि यह आदमी चुनाव जीतने के लिए इस स्तर तक जा सकता है।


इसके बाद मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट भी किया और गौतम गंभीर की आलोचना की। उन्होंने लिखा, “मि. गंभीर! आप मेरे और आतिशी के खिलाफ ऐसे पर्चे बंटवाकर चुनाव जीतना चाहते हैं। आपको शर्म आनी चाहिए। पूर्वी दिल्ली के लोग मुझे और आतिशी को अच्छी तरह से जानते हैं, लेकिन ये पर्चे बंटवाकर आपने अपना परिचय दिया है। यही आपका चरित्र है।”

वहीं, पार्टी प्रत्याशी आतिशी ने कहा- ‘मेरा गंभीर जी से बस एक यही सवाल है के अगर वो मेरे जैसी एक सशक्त महिला को हराने के लिए इतना गिर सकते तो सांसद बनने के बाद वो अपने क्षेत्र की महिलाओं को कैसे सुरक्षित करेंगे।’ इस दौरान आतिशी भावुक हो गईं और उनकी आंखों से आंसू छलक आए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार और क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर पर उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के साथ पर्चे बांटने का आरोप लगाया।

देखें वीडियो:

आम आदमी पार्टी (AAP) सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि कभी कल्पना नहीं थी कि गौतम गंभीर इस स्तर तक गिर सकते हैं। अगर लोग ऐसी मानसिकता वालों को वोट देंगे तो फिर महिलाएं कैसे सुरक्षा की उम्मीद कर सकती हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि आतिशी मजबूत बनो, मैं कल्पना कर सकता हूं कि यह तुम्हारे लिए कितना मुश्किल होगा। इन्हीं ताकतों के खिलाफ हमें लड़ना है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)