दिल्ली: AAP विधायक विशेष रवि और उनके भाई कोरोना पॉजिटिव पाए गए

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली: AAP विधायक विशेष रवि और उनके भाई कोरोना पॉजिटिव पाए गए

दिल्ली के करोलबाग से आम आदमी पार्टी के विधायक विशेष रवि कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विधायक विशेष रवि के अलावा उनके भाई भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, विधायक के संपर्क में आए सभी लोगों की ट्रेसिंग की जा रही है। विशेष रवि से जुड़े हुए लोगों का भी कोरोना टेस्ट कराया जाएगा, साथ ही परिवार का भी कोरोना टेस्ट किया जा सकता है। इसके साथ ही संपर्क में आए करीबियों को आइसोलेट किया जाएगा।


राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 3,515 हो गई है। वहीं ठीक हुए मरीजों की संख्या 1,094 है। अब तक कुल 59 लोग कोरोना वायरस से जान गंवा चुके हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को बताया कि राज्य में प्रति 10 लाख जनता में 2300 लोगों के टेस्ट हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि 1100 के करीब जो लोग ठीक हो चुके हैं वो अपना प्लाज्मा डोनेट करने को तैयार हैं। दिल्ली सरकार लोगों को रोजमर्रा जरूरत के सामान की किट के साथ दोगुना राशन दे रही है।

गौरतलब है कि दिल्ली देश के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित जगहों में से एक है। लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए कई इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। दिल्ली में सौ कंटेनमेंट जोन बनाए जाने के बाद भी कोरोना संक्रमण के केस कम नहीं हो रहे हैं।


दो हफ़्तों के लिए केंद्र ने बढ़ाया लॉकडाउन

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है। अब 17 मई तक देशव्यापी लॉकडाउन जारी रहेगा। 17 मई से पहले लॉकडाउन में किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी।


दिल्ली में 98 कोरोना हाटस्पॉट, सामने आए 76 नए मामले

गाजियाबाद : दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड दारोगा का सिपाही बेटा कर रहा था शराब तस्करी

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)