दिल्ली: कोरोना की चपेट में एक और AAP विधायक, अब आतिशी निकलीं पॉजिटिव

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली: कोरोना की चपेट में एक और AAP विधायक, अब आतिशी निकलीं पॉजिटिव

आम आदमी पार्टी की एक और विधायक कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गई हैं। दिल्ली के कालकाजी से आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी (Atishi) कोरोना पॉजिटिव (Coronavirus Positive) पाई गई हैं। जानकारी के मुताबिक, आतिशी ने 16 जून को कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट आज 17 जून को पॉजिटिव आई है। फिलहाल आतिशी को हल्के लक्षण हैं और उन्होंने ख़ुद को अपने घर में क्वारंटाइन कर लिया है।

आतिशी की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा, “कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आतिशी जी का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है। मुझे उम्मीद है वो जल्द से जल्द स्वस्थ हो कर एक बार फिर लोगों की सेवा में लग जाएंगी।”


वहीं,  दूसरी ओर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का आज फिर से कोरोना टेस्ट हुआ। बुखार और सांस लेने में परेशानी के बाद उन्हें दिल्ली के राजीव गांधी सुपरस्पेशियलटी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। मंगलवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को बुखार और सांस लेने में तकलीफ, राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती

इससे पहले दिल्ली के करोल बाग से आम आदमी पार्टी के विधायक विशेष रवि भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। उनके भाई भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। हालाँकि, दोनों भाई ठीक हो चुके हैं। पिछले दिनों आप विधायक ने एक कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग को प्लाज्मा डोनेट भी किया था।

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus in Delhi) का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को दिल्ली में कोरोना से मौत का रिकॉर्ड टूट गया। दिल्ली में बीते 24 घंटे में 93 लोगों की जान गई जो एक दिन में सबसे ज्यादा है। दिल्ली में कोरोना का आंकड़ा अब बढ़कर 44688 हो गया है। बीते 24 घंटे में 520 मरीज ठीक हुए हैं और अब तक कुल 16,500 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं। दिल्ली में मौत का कुल आंकड़ा 1837 हो गया है। दिल्ली में कोरोना से मरने वाले की दर 4.11% है। वहीं, रिकवरी रेट 36.92% है।


बता दें कि देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में करीब 10,500 से ज्यादा नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3.54 लाख के पार पहुंच गया है।


दिल्ली के लिए राहत की खबर: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव

दिल्ली में शाह-केजरीवाल की हाई प्रोफाइल मीटिंग खत्म, कोरोना को मात देने के लिए बना ये प्लान

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)