दिल्ली: कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत के बाद AAP विधायक ने कराया अंतिम संस्कार, केजरीवाल ने की तारीफ

  • Follow Newsd Hindi On  

दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इस जानलेवा वायरस से राजधानी में 900 से ज्यादा लोग दम तोड़ चुके हैं। इस बीच दिल्ली के मालवीयनगर इलाके में एक 85 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। कोरोना संक्रमित शख्स की मौत के बाद आम आदमी पार्टी के नेता और इलाके के विधायक सोमनाथ भारती ने खुद से निगमबोध घाट पर जाकर उनका अंतिम संस्कार करवाया।

मंगलवार को अपने फेसबुक पेज पर एक लाइव वीडियो में सोमनाथ भारती ने बताया कि इस बुजुर्ग व्यक्ति की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई। वह दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती थे। मृतक के परिवार के बाकी सभी लोग भी कोरोना पॉजिटिव हैं। इसलिए वो अंतिम संस्कार के लिए जा पाने में असमर्थ थे। संक्रमण के डर से मृतक के सगे-संबंधियों और दोस्तों ने भी किनारा कर लिया तो आप विधायक ने आगे बढ़कर बुजुर्ग व्यक्ति के अंतिम संस्कार करवाने का बीड़ा उठाया।


सीएम केजरीवाल ने की तारीफ

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस नेक काम के लिए सोमनाथ भारती की तारीफ की है। बुधवार को उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “हमारे विधायक सोमनाथ भारती जी ने दिल को छू लेने वाला काम किया है।” कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पहल के लिए सोमनाथ भारती की सराहना की है।

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोरोना के 1,366 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद कुल मामलों की संख्या अब 31,309 हो गई है। जिसमें 18,543 सक्रिय मामले हैं, 11,861 ठीक हो गए हैं और 905 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच सीएम केजरीवाल ने कहा, “राज्य में बेड्स की संख्या को बढ़ाना बहुत बड़ी चुनौती होगी, लेकिन हम पूरी कोशिश करेंगे। हम होटल्स, स्टेडीयम्स को तैयार करवाएँगे। इसके लिए मैं ख़ुद ज़मीन पर उतरूँगा। हमारी नीयत, कोशिश में कमी नज़र नहीं आएगी।”

उपराज्यपाल और केंद्र सरकार से कुछ मुद्दों पर मतभेद को लेकर उन्होंने कहा, “हमें एक दूसरे से नहीं, मिलकर कोरोना से लड़ना है। अगर हम आपस में लड़ते रहे तो कोरोना जीत जाएगा। जबतक हम मिलकर नहीं लड़ेंगे, हम कोरोना को नहीं हरा पाएंगे। हमारे सिस्टम में काफी कमियां है लेकिन सबकुछ खराब नहीं है। हमारे डॉक्टर्स और नर्स बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।”


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)