आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर मिलेगा फ्री टिकट, मगर ये है शर्त

  • Follow Newsd Hindi On  
आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर मिलेगा फ्री टिकट, मगर ये है शर्त

भारतीय रेलवे ने दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन पर एक अनोखी मशीन लगाई है। अगर आप इस मशीन के सामने 180 सेकंड में 30 दंड बैठक लगाते हैं तो आपको प्लेटफॉर्म टिकट बिल्कुल मुफ्त मिलेगा। यह दावा किया जा रहा है कि यह भारत की पहली ऐसी मशीन है। इस मशीन को फिट इंडिया दंड बैठक मशीन का नाम दिया गया है।

बता दें कि वैसे आपको रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट के लिए अभी 10 रुपये चुकाने होते हैं। जहां रेलवे का यह ऑफर आपकी जेब के लिए बेहतर है, वहीं इससे आपकी सेहत भी दुरुस्त रहेगी।


रेलवे स्टेशनों पर मिलेगी सस्ती दवा

यात्रियों को अब रेलवे स्टेशनों पर भी दवाई मिल सकेगी। खास बात यह है कि दवा बाहरी दुकानों से 80 प्रतिशत सस्ती मिलेगी। रेलवे ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर दवा-दोस्त नाम के स्टोर की शुरुआत की है। यहां जेनेरिक दवाइयां मिलेंगी। इस वजह से यह काफी सस्ती होंगी। इसके अलावा रेलवे ने यात्रियों की थकान मिटाने का भी इंतजाम किया है। स्टेशन परिसर के वेटिंग लाउंज में मसाज कियोस्क लगाया गया है। हालांकि, इसके लिए यात्रियों को जेब ढीली करनी होगी।

गौरतलब है कि स्टेशनों का विकास करने के साथ ही रेलवे यात्रियों को भी सुविधाएं देने की कवायद कर रहा है। बुधवार को इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के महाप्रबंधक एसके लोहानी ने दवा की दुकान के साथ ही वेटिंग हॉल का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि बढ़िया गुणवत्ता की दवाइयां दवा-दोस्त स्टोर पर उपलब्ध कराई जाएंगी। लोहानी ने बताया कि आनंद विहार स्टेशन एक प्रयोग है। सफलता के साथ ही अन्य स्टेशनों पर भी बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी।



रेलवे काशी-महाकाल एक्सप्रेस के बाद चलाएगा रामायण सर्किट ट्रेन

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)