Dry Day in Delhi: दिल्ली में आज शाम से ड्राई डे, 4 दिन बंद रहेंगी शराब की सभी दुकानें

  • Follow Newsd Hindi On  
Delhi Dry Day 2020: दिल्ली में आज शाम से ड्राई डे, 4 दिन बंद रहेंगी शराब की सभी दुकानें

दिल्ली चुनाव के मद्देनजर शराब के शौकीनों के लिए आने वाला एक हफ्ता मुश्किल भरा रह सकता है। दिल्ली में 8 फरवरी को मतदान होने के चलते इस तारीख के आसपास के चार दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी। राष्ट्रीय राजधानी में 6 फरवरी, 7 फरवरी, 8 फरवरी और 9 फरवरी को ड्राई डे घोषित होने के कारण शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 को शांतिपूर्ण बनाने और मतदाताओं को शराब बांटने की घटनाओं के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आबाकारी विभाग ने यह आदेश जारी किया है।

आबकारी विभाग ने 6 फरवरी से 9 फरवरी तक शराब की दुकान बंद रखने का आदेश जारी किया है। इसके साथ ही बार और पब भी अपने ग्राहकों को आज शाम से शराब नहीं परोस सकते हैं। साथ ही उत्तर प्रदेश और हरियाणा में दिल्ली की सीमा से 3 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी शराब के ठेके बंद रहेंगे। 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर से करीब तीन किलोमीटर तक के दायरे में हरियाणा में आने वाले शराब के ठेके 6 फरवरी की शाम 6 बजे से 8 फरवरी की शाम 6 बजे तक बंद रहेंगे।


दिल्ली में चुनाव का प्रचार 6 फरवरी की शाम को थम गया और परसों यानी 8 फरवरी को मतदान है। इसके अगले दिन यानी 9 फरवरी को गुरु रविदास जयंती होने की वजह से शराब की दुकान को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। बता दें, किसी भी राज्य को मतदान से 48 घंटे पहले शराब की बिक्री पर रोक लगानी पड़ती है ताकि शांतिपूर्ण माहौल में वोटिंग करवाई जा सके।

बता दें, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में 70 सीटों के लिए 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। मतगणना 11 फरवरी को होगी।

11 फरवरी को मतगणना के दिन भी दिल्ली में ड्राई डे रहेगा, जब दिल्ली चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। 11 फरवरी को दिनभर दिल्ली में ड्राई डे रहेगा और शराब की बिक्री अगले दिन से शुरू होगी।

ज्ञात हो कि 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को कुल 67 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। वहीं भाजपा को तीन सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस अपना खाता तक नहीं खोल सकी थी। 2019 के लोकसभा चुनाव में में दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर भाजपा को जीत हासिल हुई थी।



Dry Day list 2020: इस साल कब-कब होंगे ड्राई डे, देखें पूरी लिस्ट

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)