Delhi Elections 2020: 57 सीटों पर BJP ने किया उम्मीदवारों का ऐलान, देखें लिस्ट

  • Follow Newsd Hindi On  
Delhi Elections 2020: 57 सीटों पर BJP ने किया उम्मीदवारों का ऐलान, देखें लिस्ट

Delhi Elections 2020: दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो गई है। पहली लिस्ट में बीजेपी ने 57 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित की है। इनमें 11 प्रत्याशी एससी वर्ग से हैं और 4 महिलाओं को टिकट दिया गया है। बीजेपी ने कई बड़े चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा है।

आम आदमी पार्टी के बागी नेता और पूर्व विधायक कपिल मिश्रा और अनिल वाजपेयी को भी टिकट दिया गया है। नई दिल्ली सीट पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार का नाम तय करने के लिए भी पार्टी अभी और वक्त ले सकती है।  इसके अलावा दिल्ली में बीजेपी के सहयोगी अकाली दल को कितनी और कौन-कौन सी सीटें देनी है, इस पर भी फैसला होना बाकी है।


जानिए कहां से किसे मिला टिकट

नरेला- नीलदमन खत्री

तिमारपुर- सुरेंद्र सिंह बिट्टू
आदर्शनगर – राजकुमार भाटिया
बादली- विजय भगत
रिठाला- मनीष चौधरी
बवाना- एससी- रवीश कुमार इंद्रराज
मुंडका- मास्टर आजाद सिंह
किराड़ी- अनिल झा
सुल्तानपुर माजरा- एससी- रामचंद्र छावरिया
मंगोलपुरी- करम सिंह कर्मा
रोहिणी- विजेंदर गुप्ता
शालीमार बाग- रेखा गुप्ता
शकूरबस्ती- डॉ. एससी वत्स
त्रिनगर- तिलकराम गुप्ता
वजीरपुर- डॉ. महेंद्र नागपाल
मॉडलटाउन- कपिल मिश्रा
सदरबाजार- जयप्रकाश

Image


Image

 

प्रत्याशियों का नाम तय करने के लिए बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक गुरुवार को हुई और देर रात तक पार्टी नेताओं के बीच उम्मीदवारों के नामों पर माथापच्ची चलती रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्यों के अलावा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी भी इस बैठक में मौजूद थे। करीब तीन घंटे तक चली बैठक में हर सीट पर चर्चा की गई। समीक्षा के बाद प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम मुहर लगाई गई।

मीटिंग में मौजूद रहे ये दिग्गज नेता

बीजेपी मुख्यालय में गुरुवार रात 8 बजे के करीब शुरू हुई केंद्रीय चुनाव समिति बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के अलावा कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत, डॉ. हर्ष वर्धन, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान, दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर, दिल्ली बीजेपी के प्रभारी श्याम जाजू, प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता और राज्यसभा सांसद विजय गोयल समेत कुछ अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

बीजेपी को जनता से मिले 11 लाख सुझाव

दिल्ली विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र के लिए बीजेपी को जनता की ओर से 11 लाख से ज्यादा सुझाव मिले हैं। इनमें सड़क के गड्ढों, ट्रैफिक जाम और गंदे पानी से लेकर सीएए और एनआरसी जैसे मुद्दे भी शामिल हैं। इसके अलावा कई लोगों ने यह भी सुझाव दिया है कि बिजली और पानी के मुद्दे पर बीजेपी को स्पष्ट रूप से यह घोषणा करनी चाहिए कि वह दिल्ली सरकार द्वारा दी जा रही छूटों के मुकाबले बिजली-पानी के इस्तेमाल पर कितनी छूट या सब्सिडी देगी।


Delhi Elections 2020: कांग्रेस ने जारी की 54 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 8 महिलाओं को टिकट

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)