दिल्ली: बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने नागरिकता कानून के समर्थन में निकाला मार्च, लगाए आपत्तिजनक नारे

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली: बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने CAA के समर्थन में निकाला मार्च, लगाए आपत्तिजनक नारे

दिल्ली में बीजेपी के नेता व पूर्व विधायक कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में एक मार्च निकाला। इस मार्च में उनके समर्थकों ने नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों के विरोध में आपत्तिजनक नारे लगाए। मार्च में शामिल भाजपा समर्थक नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों के लिए गद्दार और देशद्रोही जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे।

कपिल मिश्रा दिल्ली में मचे बवाल पर लगातार ट्वीट भी कर रहे हैं। मिश्रा ने 20 दिसंबर की रात आठ बजे अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो साझा किया। अपने ट्वीट में वीडियो के साथ डाले गए कैप्शन में कपिल मिश्रा ने लिखा, ”हम भी सड़क पर उतर चुके हैं। कोई गलतफहमी ना पाले। संसद में जीतना आता है तो सड़क पर भी जीतना आता है। दिल्ली के हजारों युवाओं के साथ आज मैं भी सड़क पर हूं। नागरिकता कानून के समर्थन में युवाओं का शांतिपूर्ण मार्च। #ISupportCAA_NRC”


कपिल मिश्रा द्वारा डाले गए इस वीडियो में वह ‘गोली मारो…’ नारा लगाते दिख रहे हैं। मिश्रा के इस आपत्तिजनक वीडियो की कई लोगों ने निंदा की और इसे भड़काऊ बताया। ऐसे ही एक ट्वीट के जवाब में मिश्रा ने कहा कि, “अमानतुल्ला के भाषण पर चुप। सिसोदिया के झूठ पर सन्नाटा। पेट्रोल बम लेकर घूम रही भीड़ पर मुंह बंद। ट्रैन, बस, स्टेशन, चौकियां जलाने वालों के बारे में आंखे बंद। खुलेआम मस्जिदों से चल रहे आंदोलन को सेकुलर बता रहे हैं। वो सब छोड़कर हमें हिंसक बता रहे हैं।”

वहीं, दिल्ली यूथ कांग्रेस ने कपिल मिश्रा के इस ट्वीट की शिकायत दिल्ली पुलिस से की तो उन्होंने पलटवार करते हुए ट्वीट किया, “वाह रे यूथ कांग्रेस। ये भीड़ आग नहीं लगा रही। ये भीड़ पत्थर नहीं मार रही।  ये भीड़ मस्जिदों से नहीं निकल कर आई। क्योंकि इस भीड़ में कोई कांग्रेसी नहीं हैं। जहां जहां कांग्रेसी नेता आये वहां सब जगह दंगे हुए। हर दंगे के बाद प्रियंका गांधी सड़क पर उतरी। आखिर क्यों?”

गौरतलब है कि ट्विटर पर कई लोगों ने दिल्ली पुलिस को टैग कर कपिल मिश्रा के इस ट्वीट की शिकायत की है और कार्रवाई की मांग की है।

दिल्ली बीजेपी के ट्विटर अकाउंट से भी कपिल मिश्रा का ये वीडियो पोस्ट किया गया है।

हालाँकि, इस मामले में दिल्ली पुलिस का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।


CAA Protests Live Updates: राजद का आज बिहार बंद, UP में अबतक 11 लोगों की जान गई

नागरिकता कानून पर मचे बवाल पर चिराग बोले- CAA और NRC को लेकर फैले भ्रम को दूर करने में सरकार विफल

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)