दिल्ली BJP की वेबसाइट हैक, हैकर ने डाली बीफ की फोटो

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली BJP की वेबसाइट हैक, हैकर ने डाली बीफ की फोटो

गुरूवार शाम को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्री गण प्रधानमंत्री पद की शपथ ले रहे थे उसी समय दिल्ली बीजेपी की वेबसाइट हैक हो गयी। दिल्ली बीजेपी की वेबसाइट delhi.bjp.org को हैक करने के बाद वेबसाइट पर मौजूद सभी मेन्यू को बदल कर वहां ‘बीफ’ लिख दिया गया। इसके अलावा बीफ से संबंधित कई तस्वीरें भी पोस्ट कर दीं गईं। अभी किसी हैकर ग्रुप ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।

bjp-hack-new_053019071025.jpg


bjp-hack_053019071048.jpg

शुरुआत में ये वेबसाइट पूरी हैक हुई और फुल स्क्रीन पर बीफ की तस्वीर डाली गई। फ्रेंच साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर इलियट ऐल्डर्सन ने इसे अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि बीजेपी का दूसरा पेज है जिसे हैक कर लिया गया है।

बीजेपी की तरफ से इस बारे में किसी भी तरह का कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)