Delhi Bomb Blast Today: दिल्ली में इजरायली दूतावास के बाहर ब्लास्ट, जांच में जुटी एजेंसी

  • Follow Newsd Hindi On  

Delhi Blast Live Updates: दिल्ली में इजरायली दूतावास के बाहर ब्लास्ट हुआ है। इस धमाके में कई गाड़ियों के शीशे टूट गए हैं। घटनास्थल पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पहुंची है। दिल्ली पुलिस के कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने बताया कि राजेश पायलट मार्ग पर धमाका हुआ है।

इजरायली दूतावास के 150 मीटर की दूरी पर गाड़ियां खड़ी थी और यहीं पर धमाका हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, शाम के करीब 5 बजकर 45 मिनट पर संभवत: आईईडी ब्लास्ट हुआ है।


दिल्ली पुलिस ने कहा, ”5 एपीजे अब्दुल कलाम रोड के नजदीक जिंदल हाउस के पास आईईडी रखा गया था। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और ना ही संपत्ति का नुकसान हुआ है। पास में खड़ी तीन गाड़ियों के शीशे टूटे हैं। शुरुआती तौर पर ऐसा लगता है कि इसमें किसी शरारती तत्वों का हाथ हो सकता है ताकि सनसनी पैदा की जा सके। ”

यह इलाका सुरक्षा दी दृष्टि से काफी अहम है। ब्लास्ट के बाद पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी गई है। इजरायली दूतावास ने फिलहाल ब्लास्ट की खबरों पर प्रतिक्रिया देने से इनकार किया है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)