Delhi Capitals: रिकी पोंटिंग का है मानना, कप्तानी की अतिरिक्त जिम्मेदारी ऋषभ पंत को करेगी प्रेरित

  • Follow Newsd Hindi On  

दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग का कहना है कि अतिरिक्त जिम्मेदारी टीम के नवनियुक्त कप्तान ऋषभ पंत को आईपीएल के इस सीजन के लिए प्रेरित करेगी। ऋषभ पंत को टीम के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर की जगह कप्तान नियुक्त किया गया था। श्रेयस अय्यर चोटिल होने के कारण आईपीएल में नहीं खेल सकेंगे।

रिकी पोंटिंग ने कहा, “मुझे लगता है कि पंत के लिए अतिरिक्त जिम्मेदारी अच्छी है। वह ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें जिम्मेदारी लेना पसंद है इसलिए मैं उत्साहित हूं कि वह इसे किस तरह संभालेंगे। लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि ऋषभ पंत को ज्यादा मदद लेने की जरूरत पड़ेगी।”


ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान ने कहा कि यह कोचिंग स्टाफ का तथा सीनियर खिलाड़ियों का काम है कि वह नवनियुक्त कप्तान की हर संभव मदद और उनका समर्थन करें।

उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि अगर हम पंत से पहले मैच से पहले तक कप्तानी को लेकर ज्यादातर चर्चा करेंगे तो हमें टूर्नामेंट में ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जहां भी जरूरत पड़े वहां पंत की मदद करना मेरा, अन्य कोचों और सीनियर खिलाड़ियों के काम का बड़ा हिस्सा है। ऐसा ना सिर्फ ट्रेनिंग में बल्कि मैच के दौरान भी करना है।”


पोंटिंग ने कहा, “मैंने पंत के कौशल को तब पहचाना जब मेरी पहली बार उनसे निगाहें मिली थीं। वह अभी सही रास्ते पर है और पिछले छह-सात महीनों में उनका खेल बेहतरीन रहा है।”

टीम के कोच ने कहा कि वह टीम के खिलाड़ियों से खुश हैं और उन्हें भरोसा है दिल्ली की टीम इस सीजन में बेहतर करेगी।

Rishabh Pant

पोंटिंग ने कहा, “हमारी टीम में जो खिलाड़ी हैं उससे मैं खुश हूं और मुझे लगता है कि हम इस बार आईपीएल का खिताब जीत सकते हैं। मैं और टीम के खिलाड़ी इसलिए यहां आए हैं।”

उन्होंने कहा, “हमने चर्चा की और हमारे बीच जीतने पर ही बात हुई कि टीम पिछले साल की तुलना में किस तरह एक कदम और आगे बढ़ सकती है।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)