दिल्ली: चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा ने AAP से इस्तीफा देने का किया ऐलान, कही ये बात

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली: चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा ने AAP से इस्तीफा देने का किया ऐलान, कही ये बात

आम आदमी पार्टी (AAP) से नाराज चल रहीं दिल्ली के चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा (Alka Lamba) ने पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है। लांबा ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता से रायशुमारी के बाद पार्टी को छोड़ने का ऐलान किया। वहीं, भविष्य की रणनीति पर उन्होंने कहा कि वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी।

बता दें, अलका लांबा (Alka Lamba) 26 दिसंबर 2014 को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) में शामिल हुई थीं। उसके बाद वे 2015 विधानसभा चुनाव में दिल्ली के चांदनी चौक से विधायक चुनी गईं। वह पिछले कुछ महीनों से आम आदमी पार्टी (AAP) से नाराज चल रही थीं। दिसंबर 2018 में जब आप के एक विधायक ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को दिया गया ‘भारत रत्न’ वापस लेने की मांग वाला एक प्रस्ताव विधानसभा में रखा था तो अलका लांबा ने इसका खुलकर विरोध किया था। अलका लांबा (Alka Lamba) ने दावा किया था कि अरविंद केजरीवाल से जब इस मुद्दे पर बात की तो केजरीवाल ने मुझे पार्टी छोड़ने के लिए कहा।


इसके बाद लोकसभा चुनाव के दौरान भी अलका लांबा (Alka Lamba) और ‘आप’ नेता सौरभ भारद्वाज के बीच ट्विटर पर जुबानी जंग छिड़ गयी थी। लांबा ने कांग्रेस में जाने की इच्छा जताई थी। लेकिन वह अभी तक कांग्रेस में शामिल नहीं हुई हैं।

दिल्ली: कपिल मिश्रा की विधानसभा सदस्यता रद्द, दल-बदल कानून के तहत स्पीकर ने की कार्रवाई

अलका लांबा (Alka Lamba) ने कहा, ”मैंने सोचा कि मुझे लोगों से बात करनी चाहिए और निर्णय लेना चाहिए। फैसला लिया गया कि मुझे आम आदमी पार्टी से सभी तरह के संबंध तोड़ लेने चाहिए और अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे देना चाहिए। मैं AAP की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा जल्द ही दूंगी। हालाँकि, मैं विधायक बनी रहूंगी।’ उन्होंने ‘आप’ को चुनौती देते हुए कहा कि अगर पार्टी में हिम्मत है तो मुझे बाहर करे।


गौरतलब है कि हाल ही में ‘आप’ के एक अन्य बागी विधायक कपिल मिश्रा को दिल्ली विधानसभा के स्पीकर ने पार्टी विरोधी हरकतों के कारण अयोग्य करार दिया था। अब ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी अलका लांबा (Alka Lamba) के ऊपर क्या कार्रवाई करती है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)