दिल्ली: अलका लांबा की विधानसभा सदस्यता रद्द, AAP छोड़कर कांग्रेस में हुई थीं शामिल

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली: अलका लांबा की विधानसभा सदस्यता रद्द, AAP छोड़कर कांग्रेस में हुई थीं शामिल

दिल्ली की चांदनी चौक विधानसभा सीट से विधायक (Chandani Chowk MLA) अलका लांबा (Alka Lamba) की विधानसभा सदस्यता रद्द हो गई है। दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल ने बृहस्पतिवार को ‘आप’ (AAP) की पूर्व विधायक अलका लांबा की सदस्यता समाप्त कर दी है।

दिल्ली: अलका लांबा की विधानसभा सदस्यता रद्द, AAP छोड़कर कांग्रेस में हुई थीं शामिल


पिछले कुछ महीनों से AAP के खिलाफ बगावती सुर छेड़ने वाले विधायकों में शुमार अलका लांबा ने पिछले दिनों आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद लांबा ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। AAP छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने के बाद पार्टी के विधायक साैरभ भारद्वाज ने विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल को इस बाबत लिखित में शिकायत दर्ज कराई थी। इसी शिकायत को संज्ञान में लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने अलका लांबा पर दल-बदल अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

बता दें कि विधायक अलका लांबा (Alka Lamba) की सदस्यता समाप्त करने को लेकर बुधवार को सुनवाई हुई थी। विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल की ओर से विधानसभा ने अलका लांबा को नोटिस जारी कर 18 सितंबर दोपहर तीन बजे तक जवाब मांगा गया था। हालाँकि, अलका के जवाब से दिल्ली के स्पीकर संतुष्ट नहीं हुए और आज उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी।

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीने में आम आदमी पार्टी के 4अन्य बागी विधायकों की सदस्यता रद्द की गई है। इन सभी विधायकों पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा था। जिसके बाद दल-बदल कानून के तहत उनपर कार्रवाई हुई है।



कपिल मिश्रा के बाद AAP के दो और बागी विधायकों की सदस्यता रद्द, बीजेपी में हुए थे शामिल

AAP के एक और विधायक संदीप कुमार की सदस्यता रद्द, चुनाव में किया था बसपा का प्रचार

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)