अमित शाह ने केजरीवाल पर साधा निशाना, दिल्ली सीएम ने किया पलटवार- गृह मंत्री ने गाली देने के अलावा कुछ नहीं कहा

  • Follow Newsd Hindi On  
अमित शाह ने केजरीवाल पर साधा निशाना, दिल्ली सीएम ने किया पलटवार- गृह मंत्री ने गाली देने के अलावा कुछ नहीं कहा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर पलटवार किया है। उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि अमित शाह ने पूरे भाषण में मुझे गाली देने के अलावा कुछ नहीं कहा। दरअसल, रविवार को दिल्ली में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा था कि कोई एक बार झांसा दे सकता है बार-बार नहीं। एक बार केजरीवाल ने जनता को झांसा दिया, उसके बाद नगर निगम के चुनाव में आप पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया।

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल ने 20 कॉलेज और 5000 से ज्यादा स्कूल बनाने का वादा किया था, मैं दूरबीन लगाकर देख रहा हूं लेकिन कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं। इसी पर अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर पलटवार करते हुए कहा कि आज भी 150 नए मोहल्ला क्लिनिक का उद्घाटन किया है आकर देख लें।


राहुल, प्रियंका और केजरीवाल ने सीएए पर लोगों को गुमराह किया : शाह

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘मैंने गृह मंत्री, अमित शाहजी का पूरा भाषण सुना। मुझे लगा वो हमारे कामों की कमियां बताएंगे और दिल्ली के विकास की बात करेंगे। लेकिन उन्होंने मुझे गाली देने के अलावा कुछ नहीं कहा। दिल्ली के लिए उनके पास सुझाव हैं तो बताएं, हम अच्छे सुझावों को अगले 5 साल में लागू करेंगे।’

केजरीवाल ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘आज दिल्ली के लोगों ने वर्ल्ड रिकॉर्ड सेट किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने आज 150 नए मोहल्ला क्लीनिकों का उद्घाटन किया। अब पूरी दिल्ली में कुल 450 क्लीनिक चल रहे हैं। आप सब बीमार मत पड़ जाना, लेकिन पड़ गए तो पड़ोस के मोहल्ला क्लिनिक से फ्री और अच्छा इलाज करवा लेना।’

‘दिल्ली में अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करेंगे’

शाह ने कहा कि दिल्ली में 15 लाख सीसीटीवी कैमरे लगने थे, लेकिन नहीं लगे। अनुबंधित शिक्षकों-कर्मचारियों को पक्का करना था, वो नहीं किया। और हम जो देना चाहते थे उसमें भी केजरीवाल रुकावट बने हैं। दिल्ली की जनता अब इन्हें जान चुकी है। हमने कहा था कि दिल्ली में अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करेंगे। नरेन्द्र मोदी जी ने अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करने की शुरुआत कर दी है।


दिल्ली : चुनावी मौसम में भाजपा भी लगवा रही सीसीटीवी कैमरे

दिल्ली : शाहीनबाग की महिलाओं को मिला जामिया छात्रों का साथ

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)