धारा 370 खत्म करने के फैसले का केजरीवाल ने किया समर्थन, बोले- उम्मीद है J-K के लिए शांति और विकास लेकर आएगा

  • Follow Newsd Hindi On  
AAP govt decides to cancel all Delhi university exams

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली संविधान की अनुच्छेद 370 (Article 370) को खत्म करने के मोदी सरकार के फैसले का समर्थन किया है। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, “जम्मू-कश्मीर को लेकर सरकार के फैसलों का हम समर्थन करते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि यह राज्य के लिए शांति और विकास लेकर आएगा।”

बता दें, गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने संकल्प राज्यसभा में पेश किया है। इसके अलावा राज्यसभा में अमित शाह ने राज्य पुनर्गठन विधेयक को पेश किया है। मोदी सरकार के इस फैसले का आम आदमी पार्टी के अलावा मायावती की बहुजन समाज पार्टी, वायएसएआर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने समर्थन किया है। वहीं, कांग्रेस, पीडीपी, टीएमसी और जेडीयू ने इसका विरोध किया है।


ज्ञात हो कि मोदी सरकार ने धारा 370 के जरिए घाटी को मिलने वाले सारे विशेषाधिकार खत्म कर दिए हैं। जम्मू-कश्मीर अब एक केंद्र शासित प्रदेश बन गया है। इसकी स्थिति लगभग दिल्ली जैसी हो गयी है। साथ ही केंद्र सरकार ने लद्दाख को जम्मू-कश्मीर से अलग कर दिया है, यानी लद्दाख अब एक अलग केंद्र शासित प्रदेश होगा।


धारा 370 पर सरकार के प्रस्ताव का जदयू नहीं करेगी समर्थन, पार्टी महासचिव ने कही ये बात

BJD ने किया धारा 370 पर सरकार के प्रस्ताव का समर्थन, कहा- सही मायनों में आज जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा बना है

जम्मू-कश्मीर: अनुच्छेद 370 खत्म करने पर बोलीं महबूबा मुफ़्ती- भारतीय लोकतंत्र का काला दिन, कश्मीर के साथ हुआ धोखा

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)