दिल्ली में छात्रों को मिलेगी खेल में डिग्री, अरविंद केजरीवाल ने किया स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोलने का ऐलान

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली में छात्रों को मिलेगी खेल में डिग्री, अरविंद केजरीवाल ने किया स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोलने का ऐलान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली (Delhi) में एक नई स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी (Sports University) खोलने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि कैबिनेट ने स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का बिल पास कर दिया है। कैबिनेट में बिल पास होने के बाद अब ये बिल उपराज्यपाल के पास भेजा जाएगा। इसे दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पास किया जाएगा।

इस यूनिवर्सिटी में क्रिकेट और हॉकी समेत कई खेलों में डिग्री मिलेगी। छात्र इस डिग्री के आधार पर ग्रेजुएशन की योग्यता वाले जॉब्स के लिए अप्लाई कर सकेंगे। केजरीवाल ने कहा कि स्पोर्ट्स को अब तक खाली समय में खेला जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अब क्रिकेट, फुटबॉल या हॉकी भी बाकायदा पढ़ाई की तरह होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस बिल में स्पोर्ट्स स्कूल खोलने का भी प्रावधान रखा गया है। कक्षा 6,7 और 8वीं के बच्चों के रुझान के मुताबिक खेल की पढ़ाई शुरू कराई जाएगी।


दिल्ली सीएम ने कहा कि मुंडका में 90 एकड़ जमीन है, जहां स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोली जा सकती है। खास बात ये है कि इस स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का वाइस चांसलर (VC) भी किसी खिलाड़ी को ही बनाया जाएगा।

अरविंद केजरीवाल के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में बैचलर ऑफ स्पोर्ट्स जैसे कोर्स होंगे। सिसोदिया ने कहा कि कई नौकरियां ऐसी हैं, जहां ग्रेजुएशन की जरूरत होती है। ऐसे में यूनिवर्सिटी के खिलाड़ी इस पढ़ाई के बाद भी अप्लाई कर सकेंगे। स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को हर साल अलग से बजट मिलता रहेगा।

दिल्ली के स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी से छात्र खेल में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, PHD और रिसर्च भी कर सकेंगे। इसके लिए खेल विशेषज्ञ पढ़ाई का करिकुलम तैयार करेंगे। फिलहाल अभी इसका पूरा लीगल फ्रेम वर्क विधानसभा में पास होगा।



किरायेदारों को भी मुफ्त मिलेगी 200 यूनिट बिजली : केजरीवाल

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)