दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई

  • Follow Newsd Hindi On  
AAP govt decides to cancel all Delhi university exams

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। गले में खराश और बुखार की शिकायत के बाद से अरविंद केजरीवाल होम आइसोलेशन में हैं। आज सुबह ही उनके घर पर कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया। टेस्ट में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

बता दें कि केजरीवाल की तबीयत रविवार दोपहर से खराब है। मुख्यमंत्री को हल्का बुखार और खांसी है। कोरोना के लक्षण मानते हुए मुख्यमंत्री ने खुद को अपने आवास पर आइसोलेट कर लिया है। वह डायबिटिक भी हैं। हालाँकि, मंगलवार को केजरीवाल का बुखार कम हो गया था और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।  कहा जा रहा था कि रिपोर्ट आने के बाद तक वह खुद को सभी बैठकों से दूर रखेंगे।


सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ ‘टेक केयर एके’

गौरतलब है कि सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत खराब होने की सूचना सामने आने के बाद उनके स्वस्थ होने की कामना वाले संदेशों से सोशल मीडिया भर गया। ट्विटर पर काफी देर तक ‘टेक केयर एके’ ट्रेंड करने लगा। पार्टी के कई नेताओं, विधायकों समेत समर्थकों ने उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना की।

कोरोना वायरस के मामले दिल्ली समेत पूरे भारत में काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। देश में अभी तक ढाई लाख से भी ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 7135 लोंगो की मौत भी हो चुकी है।


हरियाणा: नहाते समय बाथरूम में गिरे गृह मंत्री अनिल विज, जांघ के पास आया फ्रैक्चर


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)