दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ी, खांसी और हल्के बुखार की शिकायत

  • Follow Newsd Hindi On  
Delhi: बर्ड फ्लू की आशंका के बीच सीएम केजरीवाल का ऐलान, दिल्ली की गाजीपुर मुर्गा मंडी 10 दिनों तक रहेगी बंद

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus in Delhi) की रफ्तार बढ़ती जा रही है। इस बीच दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की तबीयत भी ख़राब हो गई है। बताया जा रहा है कि उन्हें कल से हल्का बुखार और गले में ख़राश की शिकायत है। ख़राब तबीयत की वजह से सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार दोपहर से अपनी सारी मीटिंग रद्द कर दी है और एहतियातन खुद को आइसोलेट कर लिया है। उनका कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा।

होटल, बैंक्वेट हॉल बंद रहेंगे, दिल्ली से सटे राज्यों की सीमाएं खोली जाएंगी : केजरीवाल

बता दें कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले आनेवाले दिनों में और भयावह हो सकते हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि अगले दो हफ्ते में राजधानी में कोरोना के केस डबल होकर 56 हजार तक पहुंच सकते हैं। सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि फिलहाल दिल्ली में कोरोना वायरस के केस 28 हजार हैं। लेकिन एक्सपर्ट कमिटी ने बताया है कि जिस रफ्तार से कोरोना बढ़ रहा है तो दिल्ली में कोरोना के केस अगले दो हफ्ते में ही 56 हजार के पार हो जाएंगे।


दिल्ली में कोरोना से 51 और मौतें, कुल मौतों का आंकड़ा 812

जैन ने कहा कि अभी हमारे पास 8500 से 9000 बेड उपलब्ध हैं। अगले 15 दिनों में इनकी संख्या 15 हजार से 17 हजार तक हो जाएगी। केसों का डबलिंग रेट 14 से 15 दिन है। अगले दो हफ्तों में केस 56 हजार तक पहुंच सकते हैं। ऐसा कहकर दिल्ली सरकार के उस फैसले को ठीक बताया जिसमें दिल्ली सरकार के हॉस्पिटलों में सिर्फ दिल्ली के लोगों का इलाज करने की बात कही गई है।

बताते चलें कि बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना से ग्रसित 1282 नए मरीजों का पता लगा है। नए मामले सामने आने के बाद रविवार को दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव लोगों की कुल संख्या 28,936 हो गई। इनमें से 10,999 कोरोना रोगी अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 17,125 एक्टिव कोरोना रोगी अभी भी अपना उपचार करा रहे हैं।


दिल्ली की सीमाएं खुलते ही सड़कों पर भारी ट्रैफिक


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)