दिल्ली में कोरोना वायरस: सीएम केजरीवाल बोले- चीन के खिलाफ हम लड़ रहे दो युद्ध, दोनों जीतेंगे

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली में कोरोना वायरस: सीएम केजरीवाल बोले- चीन के खिलाफ हम लड़ रहे दो युद्ध, दोनों जीतेंगे

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोमवार को कोरोना वायरस को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि आज हम चीन के खिलाफ दो युद्ध लड़ रहे हैं – एक तो भारत चीन सीमा पर और दूसरा चीन से आए कोरोना वायरस के खिलाफ। उन्होंने कहा कि सीमा पर हमारे 20 वीर जवान पीछे नहीं हटे। हम भी पीछे नहीं हटेंगे और दोनों युद्ध जीतेंगे। दिल्ली सीएम ने कहा कि दिल्ली में रोजाना 18 हजार टेस्ट हो रहे हैं। साथ ही, होम क्वारंटाइन में रहने वाले कोरोना के मरीजों को दिल्ली सरकार पल्स ऑक्सीमीटर देगी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘जिन मरीजों को हल्के कोरोना के लक्षण हैं और वे होम क्वारंटाइन में हैं, ऐसे मरीजों को हम पल्स ऑक्सीमीटर देंगे। इसके चलते वे अपनी ऑक्सीजन संबंधित दिक्कतों की जांच कर सकेंगे। अगर वो पाते है कि उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो गया है तो वो तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते है, उनको तुरंत अस्पताल में भर्ती किया जाएगा।’


राजधानी में टेस्टिंग तीन गुना तक बढ़ी

दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग पर केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में हमने राजधानी में टेस्टिंग को तीन गुना तक बढ़ा दिया है। पहले पांच हजार टेस्टिंग रोजाना की जा रही थीं, अब इसे बढ़ाकर 18 हजार कर दिया गया है। कुछ लैब्स भी थीं, जो पहले गलत रिपोर्ट दे रही थीं। ऐसे लैब्स पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में लगभग 25,000 ऐक्टिव केस हैं। उसमें से अस्पतालों में 6,000 और होम आइसोलेशन में 12,000 लोग हैं। अच्छी खबर ये है कि एक हफ़्ते में बस 1,000 एक्टिव केस बढ़े हैं।

‘यह समय राजनीति करने का नहीं’

केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली और केंद्र सरकार मिलकर कोरोना से काबू पा रही है। यह समय राजनीति करने का नहीं है। लड़ाई-झगड़े का भी नहीं है। अगर आपस में लड़ेंगे तो करोना जीत जाएगा। मिलकर लड़ेंगे तो कोरोना हार जाएगा।’

उन्होंने कहा, ‘आज पूरा देश चीन के खिलाफ दो तरीके के युद्ध लड़ रहा है। पहला चीन के वायरस से और दूसरा चीन के साथ सीमा पर। वायरस के खिलाफ डॉक्टर व नर्स लड़ रहे हैं और सीमा पर सैनिक लड़ रहे हैं। दोनों युद्ध को हमें मिलकर लड़ना है। इसमें कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। हमारे 20 जवान पीछे नहीं हटे। पूरा देश भी पीछे नहीं हटने वाला है।’


पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की सरकार को दो-टूक, कहा-चीन को जवाब देना जरूरी

चीन विवाद को लेकर पीएम मोदी पर राहुल गांधी का तीखा हमला, कहा- ये वास्तव में ‘सरेंडर मोदी’ हैं

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)