दिल्ली के लिए अच्छी खबर: कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ा, लेकिन नए केस से ज्यादा ठीक हुए लोग

  • Follow Newsd Hindi On  
Coronavirus in Bihar: भागलपुर में कोरोना विस्फोट, डीएम के बाद अब प्रभारी भी कोरोना पॉजिटिव, कई पदाधिकारी हुए संक्रमित

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से रोजाना 400 से ज्यादा नए केस मिल रहे हैं। हालांकि दिल्ली सरकार ने बताया है कि 80 कंटेनमेंट में से 39 में पिछले 14 दिनों में नया केस नहीं आया है। शुक्रवार को दिल्ली में संक्रमण के 425 नए मामले पाए गए। वहीं अच्छी बात यह है कि इससे ज्यादा लोग ठीक हुए हैं। पिछले एक दिन में 473 लोग ठीक हो गए। पिछले 24 घंटे में इस खतरनाक वायरस से दिल्ली में किसी की जान नहीं गई है।

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 8895 तक पहुंच गया है। दिल्ली में केसों की डबलिंग रेट 13 दिन है। अब तक यहां 3518 लोग ठीक हो चुके हैं। इस समय दिल्ली में ऐक्टिव केस 5254 हैं। कल यानी गुरुवार को राजधानी में 472 नए मामले मिले थे। दिल्ली में केस लगातार बढ़ रहे हैं लेकिन रिकवरी रेट भी 33 प्रतिशत के आसपास है। दिल्ली में अब तक 1 लाख 21 हजार से ज्यादा टेस्ट करवाए जा चुके हैं। अब तक यहां 123 लोगों की जान जा चुकी है।


लॉकडाउन में ढील देने की तैयारी में केजरीवाल सरकार!

दिल्ली में भले ही कोरोना के मामले कम नहीं हो रहे हैं, लेकिन केजरीवाल सरकार अब लॉकडाउन में ढील देने की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री ने पहले भी कहा था कि अब लोगों को कोरोना के साथ ही जीना सीखना होगा और लंबे समय तक संपूर्ण लॉकडाउन लागू नहीं किया जा सकता। उन्होंने सरकार के सामने पैदा हुए आर्थिक संकट का हवाला दिया था। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने केंद्र को जो सुझाव भेजे हैं उसमें 25 से 50 प्रतिशत दुकानें खोलने के साथ बस, मेट्रो और टैक्सी सेवाएं शुरू करने की भी बात कही है।

मुख्यमंत्री ने जनता से मांगे थे सुझाव

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से वॉट्सऐप, ईमेल और फोन के जरिए सुझाव मांगे थे। लगभग 5 लाख लोगों ने अपने सुझाव दिए। इसमें से 10 हजार ई-मेल मिले। बहुत सारे लोगों ने दुकानों को सीमित संख्या में खोलने का सुझाव दिया है। साथ ही लोगों ने बार्बर शॉप को अभी न खोलने की भी सलाह दी। दिल्ली सरकार ने उन सुझावों पर लेफ्टिनेंट गवर्नर के साथ चर्चा करने के बाद गृह मंत्रालय को भेज दिया है।


दिल्ली में कन्टेनमेंट जोन घटाने पर दिल्ली भाजपा ने केजरीवाल पर साधा निशाना

दिल्ली सरकार को मिले बस, मेट्रो और बाजार खोलने के प्रस्ताव


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)