दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 32 नए मामले आए सामने, मरकज से जुड़े 53 लोग पॉजिटिव

  • Follow Newsd Hindi On  
Nearly 1 lakh new cases of Covid-19 revealed in 48 hours in India

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहा है। बुधवार को राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के 32 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 152 पहुँच गई है। दिल्ली सरकार के मुताबिक, इनमें 51 लोग विदेश से यात्रा करने वाले हैं। 29 लोग कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। वहीं, 53 मामले निजामुद्दीन मरकज से जुड़े हैं। इसके अलावा 19 केसों की पड़ताल हो रही है। 6 लोग ठीक हो चुके हैं और 1 व्यक्ति बाहर जा चुका है। जबकि 2 लोगों की मौत हुई है।

गौरतलब है कि बुधवार को दिल्ली के तीन डॉक्टर भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से दो सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टर हैं तो एक दिल्ली सरकार के कैंसर अस्पताल की डॉक्टर। सफदरजंग अस्पताल के जिन डॉक्टरों में कोरोना का संक्रमण देखने को मिला है उनमें से एक कोविड-19 मरीजों का इलाज करने वाली टीम का हिस्सा हैं। माना जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान ही वो इस वायरस से संक्रमित हुए हैं।


सभी डॉक्टर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

सूत्रों के अनुसार, सफदरजंग अस्पताल की महिला रेजीडेंट डॉक्टर भी टेस्ट में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई हैं। उनके हाल ही में विदेश यात्रा की जानकारी मिली है। ये बायो केमिस्ट्री विभाग में पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही हैं और थर्ड ईयर में हैं। दोनों में COVID-19 के लक्षण दिखने के बाद उनका टेस्ट किया गया, जिसमें पॉजिटिव पाए गए हैं। अब उनका सफदरजंग अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा है। वहीं, दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूशन अस्पताल को सैनिटाइजेशन के लिए बंद कर दिया गया था।

इससे पहले बाबरपुर और मौजपुर मोहल्ला क्लिनिक के दो डॉक्टरों का भी कोरोनावायरस परीक्षण पॉजिटिव निकला था। अधिकारियों ने इनके रोगियों को घर पर क्वारेंटाइन में रहने के लिए कहा है।


कोविड 19 : दिल्ली में स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मचारियों की मृत्यु पर एक करोड़ का मुआवजा

दिल्ली के कैंसर अस्पताल की डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, मोहल्ला क्लीनिक के 2 डॉक्टर भी हो चुके हैं संक्रमित


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)