बेटी पैदा होने का ‘जश्न’ मना रहा था शख्स, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR, जानें पूरा मामला

  • Follow Newsd Hindi On  
Firecrackers banned in Haryana

दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके से एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है। यहाँ दिल्ली पुलिस ने एक शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। शख्स बेटी का जन्म होने पर अपने घर के पास खुशियां मना रहा था। जश्न मनाने के दौरान थोड़ी सी लापरवाही उसे भारी पड़ गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शख्स ने खुशी के आलम में नियमों को ताक पर रखकर खूब पटाखे छोड़े। चूँकि प्रधानमंत्री आवास से थोड़ी ही दूर चाणक्यपुरी में इस शख्स का घर है। प्रधानमंत्री आवास के नजदीक भारी-भरकम पटाखों की आवाज से सुरक्षा एजेंसियां भी तुरंत हरकत में आ गईं।

दिल्ली पुलिस को एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) के कंट्रोल रूम से शिकायत मिली थी कि कोई पीएम हाउस के पास पटाखे जला रहा है। पीएम हाउस से मामला जुड़ा होने के कारण सुरक्षा एजेंसियों ने सावधानी बरती और आनन फानन में दिल्ली पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस पहुंची, तो देखा कि एक शख्स जश्न में पटाखे जला रहा है। पटाखे जलाने वाले का नाम विवेक गुप्ता है। उन्होंने पुलिस को बताया कि बेटी पैदा हुई है और वह इसी खुशी में पटाखे जला रहे हैं। डीसीपी नई दिल्ली डॉ. ईश सिंघल ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सरकारी आदेश का उल्लंघन करने की धारा में FIR दर्ज कर ली है।


दिल्ली पुलिस का कहना है कि दिल्ली में तेज आवाज वाले पटाखे जलाना अवैध है। सुप्रीम कोर्ट ने दिवाली पर ग्रीन पटाखे चलाने की जो इजाजत दी थी उसके मुताबिक, दिल्ली में सिर्फ ऐसे पटाखे छोड़े जा सकते हैं जिनकी आवाज 4 मीटर की दूरी पर 125 डेसिबल से ज्यादा न हो।


पत्नी का मोबाइल मिलता था व्यस्त इसलिए मार डाला


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)