दिल्ली चुनाव के लिए केजरीवाल की 10 गारंटी: यमुना की सफाई से लेकर झुग्गी वालों को मकान का वादा

  • Follow Newsd Hindi On  
जब तक मैं हूं बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा व तीर्थ मुफ्त रहेंगे: अरविंद केजरीवाल

Delhi elections 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के मुखिया और राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को ‘केजरीवाल की दस गारंटी’ कार्यक्रम की शुरुआत कर रहे हैं। सीएम केजरीवाल की यह 10 गारंटी आप के चुनावी मेनिफेस्टो से अलग होगी। पार्टी के अनुसार, कार्ड में उन बिंदुओं का जिक्र किया गया है, जिसे चुनाव जीतने के बाद पार्टी आगामी पांच सालों में पूरा करेगी। मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड में दिल्लीवासियों से किए जाने वाले प्रमुख वादों को सूचीबद्ध किया गया है।

दिल्ली चुनाव के लिए केजरीवाल की 10 गारंटी: यमुना की सफाई से लेकर झुग्गी वालों को मकान का वादा


‘केजरीवाल की दस गारंटी’ में जगजमाती दिल्ली से लेकर कच्ची कॉलोनियों को मुलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की गारंटी की गई है। इसमें जहां झुग्गी, वहीं मकान भी शामिल है। अरविंद केजरीवाल की 10 गारंटी योजना में 24 घंटे लगातार बिजली देने की बात कही गई है। इसके साथ केजरीवाल सरकार ने हर घर 24 घंटे शुद्ध पीने का पानी पहुंचाने का वादा किया है।

अरविंद केजरीवाल सरकार शिक्षा के मुद्दे पर हमेशा गुणवत्ता को लेकर दावा करती रही है। आम आदमी पार्टी ने वादा किया है कि दिल्ली के हर बच्चे के लिए विश्वस्तरीय शिक्षा की व्यवस्था होगी। इसके अलावा दिल्ली में प्रदूषण को कम करने और यमुना नदी की सफाई की बात भी कही गई है।

केजरीवाल की दस गारंटी

1. जगमगाती दिल्ली

2. हर घर नल का जल

3. देश की सबसे बेहतर शिक्षा व्यवस्था

4. सस्ता, सुलभ और बेहतरीन इलाज

5. सबसे बड़ी और सस्ती यातायात व्यवस्था

6. प्रदूषण मुक्त दिल्ली

7. स्वच्छ एवम चमचमाती दिल्ली

8. महिलाओं के लिए सुरक्षित दिल्ली

9. मूलभूत सुविधा युक्त कच्ची कॉलोनियां

10. जहां झुग्गी, वहीं मकान

आप सूत्रों के मुताबिक, 26 जनवरी के आसपास पार्टी अलग से अपना घोषणा पत्र भी प्रस्तुत करेगी। आप नेता गोपाल राय ने कहा कि इसे दो तरह से पेश किया जा रहा है – एक गारंटी कार्ड, इसके बाद एक विस्तृत घोषणा पत्र। गारंटी कार्ड को घर-घर जाकर लोगों तक पहुंचाया जाएगा। पार्टी डोर टू डोर अभियान के तहत यह कार्ड शहर के करीब 35 लाख घरों में ले जाएगी।


Delhi Elections 2020: आम आदमी पार्टी उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी, देखें पूरी लिस्ट

दिल्ली: बढ़ती महंगाई पर आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर साधा निशाना

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)