दिल्ली चुनाव: कांग्रेस को एक और झटका, पूर्व MP महाबल मिश्रा के बेटे AAP में शामिल

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली चुनाव: कांग्रेस को एक और झटका, पूर्व MP महाबल मिश्रा के बेटे AAP में शामिल

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को एक बड़ा झटका लगा। पार्टी के सीनियर नेता महाबल मिश्रा के बेटे विनय मिश्रा सोमवार को आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए। उनके साथ कई अन्य नेता भी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। विनय मिश्रा यूथ कांग्रेस के नेता रहे हैं। वह 2013 के चुनाव में पालम विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे, लेकिन वह अपनी जमानत भी नहीं बचा सके थे।

इस मौके पर विनय मिश्रा ने कहा कि उन्होंने पूर्वांचल के लोगों को दिल्ली में दुखी होते देखा है। पहले हॉस्पिटल, स्कूल में धक्के खाने पड़ते थे जो अब ठीक हुए हैं।बता दें कि पूर्व सांसद महाबल मिश्रा भी दिल्ली कांग्रेस के बड़े नेता हैं और पार्टी का पूर्वांचली चेहरा माने जाते हैं। वह राजधानी की वेस्ट दिल्ली सीट से सांसद रह चुके हैं। द्वारका विधानसभा से वह विधायक भी रहे हैं। इससे पहले 1997 में वह निगम पार्षद भी रहे।


दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, “कांग्रेस पार्टी से पालम विधानसभा से चुनाव लड़ चुके युवा नेता विनय कुमार मिश्र जी ने आज आम आदमी पार्टी का दामन थामा। पार्टी की नीतियों से और हमारी सरकार के कामों से प्रभावित हो कर वो हमारे परिवार में शामिल हो रहे हैं। उनका आम आदमी पार्टी में तहेदिल से स्वागत है।”

बदरपुर से दो बार विधायक रहे राम सिंह नेता जी भी हुए पार्टी में शामिल

इसके अलावा बदरपुर से दो बार विधायक रहे राम सिंह नेता जी ने भी आप का दामन थाम लिया है। केजरीवाल ने पार्टी में उनका स्वागत करते हुए लिखा, “दिल्ली के वरिष्ठ नेता और बदरपुर से दो बार विधायक रहे राम सिंह नेता जी ने आज आम आदमी पार्टी का दामन थामा। पार्टी की नीतियों से और हमारी सरकार के कामों से प्रभावित हो कर आज वो हमारे परिवार में शामिल हो रहे हैं। उनका आम आदमी पार्टी में तहेदिल से स्वागत है।”

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान होते ही सभी दलों में टिकट बंटवारे को लेकर खींचातानी शुरू हो गई है। कांग्रेस अपने खोए हुए जनाधार को वापस पाने की कोशिश में जुटी है। कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं के बेटे-बेटियां अपने-अपने पिता और परिवार की सियासी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाना चाहते हैं। हालांकि, पिछले कुछ दिनों में कांग्रेस के कई नेता दूसरी पार्टियों में शामिल हुए हैं।


दिल्ली: जामिया VC नजमा अख्तर के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन, दिल्ली पुलिस पर FIR की रखी मांग

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)